MP High Court Admit Card CJ Pre 2024, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट न्यायाधीश भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड जारी

MP High Court Exam 2024-एमपी उच्च न्यायालय द्वारा सिविल न्यायाधीश के पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया था, इसकी ऑनलाइन प्रारम्भिक परीक्षा 14 जनवरी 2024 रविवार को आयोजित की जाएगी, MP High Court Admit Card जारी कर दिया गए हैं, आवेदक अपने एप्लीकेशन नंबर एवं पासवर्ड से एमपी हाई कोर्ट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लिंक नीचे दी गई है|


Download Admit Card Click Here एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

-----------------------------------------------------------

------------------------------------------------------------

MP High Court Job 2023,MP High Court Vacancy Bharti,मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय भर्ती 

1.पद का नाम- MP High Court Bharti CJ
2.आवेदन शुरू- 17/11/2023
3.आवेदन की अंतिम तिथि-18/12/2023
4.आवेदन शुल्क- 
  • सामान्य वर्ग-₹977/
  • आरक्षित वर्ग-₹577
5.आयु सीमा- MP High Court Vacancy 2023 Age Limit 
  • 21 वर्ष से 35 वर्ष
  • आयु सीमा छूट के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करें
6.योग्यता- MP High Court Recruitment Qualification 
  1. विधि विषय में स्नातक (एलएलबी में ग्रेजुएशन)
  2. विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख

पदों का विवरण- एमपी हाई कोर्ट भर्ती 2023

MP High Court Bharti CJ 2023,Civil Judge Vacancy मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय भर्ती





अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP  लिखकर भेजें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें) 

मध्यप्रदेश भर्ती समय सारणी -MP High Court Bharti Schedule

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तिथि :- 17 नवम्बर, 2023 (09:00P.M. बजे से)
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि (भुगतान सहित) :- 18 दिसम्बर, 2023 (09:00P.M. बजे तक
  • आवेदन में त्रुटि सुधार करने की प्रारंभ तिथि :- 22 दिसम्बर, 2023 दोपहर 12:00 (P.M.) बजे से
  • आवेदन में त्रुटि सुधार करने की अंतिम तिथि :- 24 दिसम्बर, 2023 रात्रि 11:55 (P.M.) बजे तक
  • ऑनलाइन प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि :- 14 जनवरी, 2024 (रविवार)
  • ऑनलाइन प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम घोषित करने की तिथि :- 26 फरवरी, 2024 (सोमवार) 30 मार्च, 2024 (शनिवार) एवं
  • मुख्य परीक्षा की तिथि 31 मार्च, 2024 (रविवार)
  • मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित करने की तिथि 10 मई, 2024 (शुक्रवार) -
  • साक्षात्कार की तिथियां सफल अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार बाद में अधिसूचित की जावेंगी।
  • अंतिम परिणाम घोषित करने की तिथि अंतिम साक्षात्कार समाप्त होने की दिनांक से 10 दिवस के भीतर।