MP Guest Teacher-मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में नियम विरुद्धको कार्यरत अतिथि शिक्षकों के संबंध में नवीन आदेश जारी किया गया है अतिथि शिक्षकों से निम्नानुसार राशि चालान, से जमा कराना है।
MP Govt School Atithi Teacher-जारी आदेश में कहा गया है कि- संदर्भित आदेश द्वारा निम्न लिखित अतिथि शिक्षको को उनके नाम के सम्मुख दिनांक से कार्यमुक्त किया जाता है। शासन के स्पष्ट निर्देश है कि अतिथि शिक्षक के स्थान पर नियमित शिक्षक आने पर अतिथि शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जावे । कृत कार्यवाही से कार्यालय को अवगत करावें । साथ ही आपको संबंधित अतिथि शिक्षकों से निम्नानुसार राशि चालान, से जमा कराना है। राशि अतिशीघ्र जमा कराकर चालान की प्रति संकुल पर जमा करावे|MP Atithi Teacher New Order|MP Guest Teacher|मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक आदेश
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें