MP Guest Teacher Bharti-मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत MP Atithi Teacher Bharti Varg 1 के लिए शासकीय शा.व्यंकट उ.मा.वि.क्रमांक 02 सतना (म.प्र.) मध्यप्रदेश में ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं|भर्ती से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है |
शासकीय शा.व्यंकट उ.मा.वि.क्रमांक 02 सतना (म.प्र.) |अतिथि शिक्षक भर्ती 2023
MP Atithi Shikshak Bharti District Satna
1.भर्ती पद का नाम-MP Guest Teacher Teacher Job
2.आवेदन की अंतिम तिथि-20/12/2023
3.आवेदन शुल्क- फ्री www.newsjobmp.com
4.आयु सीमा- 18 वर्ष से अधिक
5.आवेदन-ऑफलाइन स्कूल में जमा करें
6.योग्यता-MP Guest Teacher Vacancy
- संबंधित विषय (भौतिक,रसायन,अंग्रेजी) में स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएशन) होना चाहिए|
- आवेदन के लिए अतिथि शिक्षक का स्कोर कार्ड होना अनिवार्य है।
पदों का विवरण- MP Teacher Bharti
- शिक्षक भर्ती वर्ग 1-भौतिक
- शिक्षक भर्ती वर्ग 1-रसायन
- शिक्षक भर्ती वर्ग 1-अंग्रेजी
अतिथि शिक्षक भर्ती वेतन| MP Guest Teacher Salary
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित शिक्षकों को वर्ग 1 में 18,000 रुपए सैलरी देने का प्रावधान है|
आवेदन जमा करने का पता -शा.व्यंकट उ.मा.वि.क्रमांक 02 सतना (म.प्र.)|
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें|
एमपी अतिथि शिक्षक भर्ती का आवेदन कैसे करें?
How to apply for MP Guest Teacher Recruitment 2023?
- अतिथि टीचर भर्ती के लिए आवेदन ऑफ़लाइन माध्यम से स्कूल में जमा होंगे|
- आवेदन से पहले निर्धारित योग्यता का अवलोकन करें|
- ऊपर दिए गए स्कूलों की सूची का अवलोकन करें|
- स्कोर कार्ड के साथ निर्धारित दस्तावेजों की छाया प्रति के साथ जिस जिले-तहसील के जिस स्कूल में आवेदन करना चाहते हैं, उसे स्कूल में जाकर आवेदन जमा करें|