मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा एवं राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी, MPPSC Result

MPPSC Result-मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होते ही MPPSC लगातार परीक्षाओं के परिणाम जारी कर रहा है इसी क्रम में लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा एवं राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है|

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने हेतु निम्नांकित प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है :- MPPSC Result 

1. सामान्य प्रशासन विभाग के उपरोक्त पत्रानुसार प्रारंभिक परीक्षा / लिखित परीक्षा में चयनित (शॉर्टलिस्टेड) प्रावधिक अर्ह अभ्यर्थी परीक्षा के अगले प्रत्येक चरण (मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार) में प्रावधिक रूप से ही सम्मिलित होंगे। माननीय न्यायालय के अंतिम निर्णय आने के उपरांत वह अपने संबंधित वर्ग (अन्य पिछड़ा वर्ग या अनारक्षित) में रोके गए 13 प्रतिशत पद के विरूद्ध ही चयनित होंगे न कि पूर्व घोषित हो चुके 87 प्रतिशत पद के विरुद्ध ।
2. परीक्षा परिणामों के मुख्य भाग (87 प्रतिशत) एवं प्रावधिक भाग (13 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग एवं 13 प्रतिशत अनारक्षित) में अर्ह अभ्यर्थी अपने अपने भाग में ही बने रहेंगे। चयन के किसी भी स्तर पर ये एक दूसरे से अंतर परिवर्तन (इंटरचेंज) हेतु दावा नहीं कर सकेंगे। चयन प्रक्रिया के प्रत्येक अगले चयन हेतु इस आशय का अभिवचन पत्र भी अभ्यर्थियों से अनिवार्यतः प्राप्त किया जाए।
सामान्य प्रशासन विभाग के "पत्र क्रमांक-एफ 07-46/2021/आ.प्र./एक, भोपाल दिनांक 29 सितंबर 2022" में दिए गए निर्देशों एवं आयोग के निर्णय अनुसार राज्य सेवा परीक्षा-2021 के अंतर्गत विज्ञापित पदों का परीक्षा परिणाम दो भागों में मुख्य भाग एवं प्रावधिक भाग में घोषित किया जाना है। राज्य सेवा परीक्षा-2021 हेतु मुख्य भाग 87 प्रतिशत (14 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग के पदों) तथा (ब) प्रावधिक भाग (13 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग एवं 13 प्रतिशत अनारक्षित श्रेणी हेतु) पुनरीक्षित पदों का रिक्ति विवरण प्राप्त हुआ है जिसे आयोग द्वारा शुद्धि पत्र क्रमांक-07/10/2021 दिनांक 15.06.2023 के द्वारा प्रकाशित किया गया है। तद्नुसार अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु विज्ञापित कुल पद-91 है जिसके मुख्य भाग में 14 प्रतिशत के मान से कुल-49 पद तथा प्रावधिक भाग में 13 प्रतिशत के मान से कुल-42 पद प्राप्त हुए है।
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2021 के परीक्षा परिणाम में मुख्य भाग-अ के लिए कुल विज्ञापित पदों के 03 गुना+समान अंक प्राप्त प्रावधिक रूप से साक्षात्कार हेतु अर्ह कुल-794 अभ्यर्थियों की अनुक्रमांकवार सूची निम्नानुसार है :-

MPPSC Result - State Service Main Exam 2021 


MPPSC Result -State Engineering Service (Civil, Agriculture, Electrical) Exam 2022 


अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP  लिखकर भेजें 

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा एवं राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी, MPPSC Result