Sainik School Result 2024,AISSEE Admission 2024,सैनिक स्कूल एडमिशन 2024
All India Sainik Schools Entrance Exam AISSEE 2024,सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024
1.आवेदन का नाम- Sainik School Admissions AISSEE 2024
2.आवेदन शुरू- 07/11/2023
3.आवेदन की अंतिम तिथि-20/12/2023
4.परीक्षा- जनवरी 2024
5.आवेदन शुल्क- सैनिक स्कूल एडमिशन 2024
- General / OBC / EWS : 650/-
- SC / ST : 500/
6.आयु सीमा- Sainik School Admissions Age Limit
- कक्षा 6वीं - 10 वर्ष से 12 वर्ष
- कक्षा 9वीं- 13 वर्ष से 15 वर्ष
7.योग्यता- Sainik School Admissions Qualification
- 6वीं के लिए कक्षा 5वीं पास
- 9वीं के लिए कक्षा 8वीं पास
Sainik School Admissions 2024 Download Admit Card Click Here एडमिट कार्ड डाउनलोड यहां से करें Link-2
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)
Sainik School Admissions 2024 Notification And Online Application Form-भारत के सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, Sainik School Admissions 2024 के अंतर्गत मध्यप्रदेश सहित भारत में संचालित सैनिक स्कूलों में प्रवेश परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है|
Sainik School Entrance Exam कक्षा छठवीं एवं कक्षा 9वीं प्रवेश पाने की योग्यता रखने वाले विद्यार्थी इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं,यह परीक्षा जनवरी 2024 में आयोजित की जाएगी इसके आवेदन की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2023 है, सैनिक स्कूल एडमिशन 2024 के आवेदन, योग्यता, आयु सीमा एवं जानकारी दी हैं|मध्यप्रदेश की MP Job एवं MP Sarkari Job की जानकारी देखने के लिए www.newsjobmp.com वेबसाइट का अवलोकन करें|
सैनिक स्कूल एडमिशन 2024 का आवेदन कैसे करें?How to apply for Sainik School Admissions 2023?
- सैनिक स्कूल एडमिशन 2024।आवेदक 16/12/2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
- उम्मीदवार सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 आवेदन पत्र को भरने से पहले नोटिफिकेशन पढ़ें।
- आवेदन करने के लिए कृपया सभी दस्तावेज़ - पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण जांचें और एकत्र करें।
- कृपया भर्ती फॉर्म से संबंधित तैयार स्कैन दस्तावेज़ - फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रमाण, आदि।
- आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से जांच लें।
- यदि उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है तो उसे जमा करना होगा। यदि आपके पास आवश्यक आवेदन शुल्क नहीं है तो आपका फॉर्म पूरा नहीं हुआ है।
- अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।
- MP Govt Job एवं MP Job की जानकारी के लिए जुड़ें|