MP Vanijya Kar Vibhag Bharti 2023, मध्यप्रदेश में कर निरीक्षक एवं कराधान सहायक के पदों पर निकली सरकारी नौकरी

MP Vanijya Kar Vibhag Vacancy 2023, MP Commercial Tax Inspector And Taxation Assistant Bharti 2023,मध्यप्रदेश कर निरीक्षक एवं कराधान सहायक भर्ती 2023

MP Vanijya Kar Vibhag Vacancy 2023, MP Commercial Tax Inspector And Taxation Assistant Bharti 2023,मध्यप्रदेश कर निरीक्षक एवं कराधान सहायक भर्ती 2023

मध्यप्रदेश वाणिज्यिक कर विभाग के अंतर्गत MP Tax Inspector Vacancy Bharti 2023 एवं Taxation Assistant Vacancy Bharti 2023 के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है इच्छुक आवेदक नीचे दी गई जानकारी को पढ़ने के बाद आवेदन कर सकते हैं|

1.पद का नाम- MP Tax Inspector Bharti 2023 एवं Taxation Assistant Bharti 2023
2.आवेदन शुरू- अक्टूबर 2023
3.आवेदन की अंतिम तिथि-30/10/2023
4.आवेदन शुल्क- 
  • UR/EWS श्रेणी के लिए-1020/
  • आरक्षित श्रेणी के लिए-510/
5.आयु सीमा-MP Commercial Tax Bharti 
अधिकतम आयु सीमा 53 वर्ष आरक्षित वर्ग को 5 वर्ष की छूट
6.योग्यता- MP Vanijya Kar Vacancy 2023 Qualification
कर निरीक्षक- MP MP Tax Inspector Vacancy 2023
  • किसी मान्यता स्नातक की उपाधि प्राप्त विश्वविद्यालय से
  • आयुक्त, वाणिज्यिक कर, मध्ययप्रदेश के कार्यालय और उनके अधीनस्थ कार्यालयों में विगत पाँच (05) वर्षों तक लिपिकवर्गीय सेवा में लगातार कार्य कर रहा हो।
कराधान सहायक- MP Taxation Assistant Vacancy 2023
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य विषय में स्नातक की उपाधि
  • आयुक्त, वाणिज्यिक कर, मध्ययप्रदेश के कार्यालय और उनके अधीनस्थ कार्यालयों में विगत पाँच (05) वर्षों तक लिपिकवर्गीय सेवा में लगातार कार्य कर रहा हो। 
पदों का विवरण 
MP Vanijya Kar Vibhag Vacancy 2023, MP Commercial Tax Inspector And Taxation Assistant Bharti 2023,मध्यप्रदेश कर निरीक्षक एवं कराधान सहायक भर्ती 2023







अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB  लिखकर भेजें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें) 

मध्यप्रदेश वाणिज्यिक कर विभाग भर्ती का आवेदन कैसे करें?How to apply for MP Vanijya Kar Vibhag Recruitment 2023?
1.आवेदन करने के लिए www.newsjobmp.com पर जाएं या ऊपर दी गई लिंक को ओपन करें.
2. साइट ओपन होने के बाद लेटेस्ट जॉब ऑप्शन में MP Vanijya Kar Vibhag Vacancy 2023 की लिंक को ओपन करें.
3. लिंक ओपन होने के बाद आवश्यक जानकारी देखें एवं नोटिफिकेशन डाउनलोड करके समस्त जानकारी देखें|
4. इसके बाद आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया को पूर्ण करें|