MP Teacher Bharti 2023-मध्यप्रदेश के महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान से सम्बद्ध राष्ट्रीय आदर्श वेदविद्यालय के परिसरों में शैक्षणिक,सहयोगी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक पदों भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं|
2.आवेदन की अंतिम तिथि-20/10/2023
3.योग्यता-MP Teacher Vacancy 2023
- संबंध विषय में डिग्री डिप्लोमा
- अधिक जानकारी के लिए विषयवार योग्यता देखें
3.आयु सीमा,पदों का विवरण एवं वेतन
MP Teacher Job 2023
विषय अनुसार योग्यता का विवरण-
ऑनलाइन आवेदन पत्र की स्वप्रमाणित प्रति स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रतिष्ठान कार्यालय में दिनांक 27/10/2023 तक प्राप्त होना आनिवार्य है।
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर भेजें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)
मध्यप्रदेश में महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान से सम्बद्ध राष्ट्रीय आदर्श वेदविद्यालय के परिसरों में MP Teacher Job 2023,सहयोगी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक पदों भर्ती हेतु MP Teacher Bharti Notification जारी किया गया है|इच्छुक आवेदक MP Teacher Requirement का आवेदन 20 अक्टूबर तक ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं|
मध्यप्रदेश में निकली शिक्षक भर्ती का आवेदन कैसे करें?How to apply for MP Teacher Bharti 2023?
आवेदन की प्रक्रिया ऊपर दी गई है आवेदन की लिंक को ओपन करने के फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण करें|