MP Police Sub Inspector Vacancy Bharti 2023, MP SI Bharti 2023, MP Police SI Requirement 2023- मध्यप्रदेश में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 की तैयारी शुरू
MP Police SI Bharti 2023- मध्य प्रदेश के युवा एक लंबे समय से मध्य प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं यह इंतजार अब जल्दी ही खत्म हो सकता है, मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के पहले MPESB-मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल से 500 पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती शुरू करने की तैयारी है। भर्ती के लिए मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ने भर्ती रूलबुक तैयार कर मंडल को भेज दी है।अधिकारियों का कहना है कि MP Police SI Vacancy 2023 की लिखित परीक्षा चुनाव के पहले अक्टूबर नवंबर तक हो सकती है, पर शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीपीटी) चुनाव के बाद ही हो पाएगी।
1.मध्यप्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती न्यूनतम शारीरिक अर्हता-MP SI Bharti 2023 Physical Eligibility?
- 1.उँचाई : पुरूष 167.5 सेंटीमीटर या उससे अधिक - महिला 152.4 सेंटीमीटर या उससे अधिक|
- 2.सीना पुरूष सीना बिना फुलाये 81 सेंटीमीटर / फुलाने पर 86 सेंटीमीटर (अभ्यर्थी का सीना फुलाने एवं - बिना फुलाने में कम से कम 5 सेंमी का अन्तर होना आवश्यक हैं|
- 3.अभ्यर्थी को शारीरिक रूप से अपंग नहीं होना चाहिये ।
- 4.अभ्यर्थी में 'नॉक-नी' अथवा 'फ्लेट फुट एवं कोई दृष्टि दोष नहीं होना चाहिये । अभ्यर्थी को चिकित्सक दृष्टि से पूर्णतः योग्य (मेडिकली फिट) होना आवश्यक हैं।
2.एमपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 शैक्षणिक योग्यता- MP SI Requirement 2023 Qualification?
- शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि या उसके समतुल्य
3.मध्यप्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2023 आयु सीमा- MP SUB inspector Bharat 2023 Age Limit?
- आयु सीमा 18 से 28 वर्ष होना चाहिए (आरक्षित वर्ग के लिए 5 वर्ष की आयु सीमा में छूट रहेगी)
4.मध्यप्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया- MP SI Vacancy 2023 Selection Process?
- लिखित परीक्षा
- शारीरिक प्रवीण्यता परीक्षा
- साक्षात्कार
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर भेजें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)