MP District Court Bharti Result 2023,मध्यप्रदेश जिला न्यायालय स्टेनोग्राफर एवं सहायक ग्रेड-3 भर्ती रिजल्ट जारी

मध्यप्रदेश जिला न्यायालय स्टेनोग्राफर एवं सहायक ग्रेड-3 भर्ती रिजल्ट जारी|

mphc.gov.in,MP High Court Stenographer Bharti Result एवं MP High Court Stenographer Bharti Resul,MP District Court Result,MP Bharti 2023,Latest News,newsjobmp,MP Latest Vacancy,MP News,MPNews Job,MP Education News,MP News 2023,

MP District Court Result-मध्यप्रदेश के जिला न्यायालयों में शीघलेख ग्रेड-2, ग्रेड-3, शीघ्रलेखक ग्रेड-3 (कोर्ट मैनेजर स्टाफ), सहायक ग्रेड-3 एवं सहायक ग्रेड-3 (English Knowing) के 1255 पदों की भर्ती का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है|मध्यप्रदेश जिला न्यायालय स्टेनोग्राफर एवं सहायक ग्रेड-3 (MP District Court Stenographer Result And MP District Court Assistant Grade-3 Result) का परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ साथ अंतिम चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है|

परीक्षार्थी जिला न्यायालय शीघ्रलेखक भर्ती रिजल्ट MP High Court Stenographer Bharti Result एवं MP High Court Assistant Grade-3 Bharti Result रिजल्ट मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय स्टेनोग्राफर एवं सहायक रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक दी है जहां से परीक्षार्थी अंतिम चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची डाउनलोड कर सकते हैं|

MP District Court Stenographer And Assistant Grade-3 Result And List Download Here Open यहां से डाउनलोड करें 

MP District Court Stenographer And Assistant Grade-3 Notification regarding Counselling Download Here Open यहां से डाउनलोड करें 

MP District Court Bharti Score Card & Response Sheet Download Open यहां से डाउनलोड करें 

MP District Court Stenographer Result , MP Assistant Grade-3 Result 2023 

MP Stenographer And Assistant Final Select & Waiting List To The Post Of Stenographer Grade-2 For MP District Court Bharti-District Allocation to the candidates who have been selected to the post of Stenographer Grade-2, Stenographer Grade-3, Stenographer Grade-3 (Court Manager Staff), Assistant Grade-3 and Assistant Grade-3 (English Knowing) for District Court Establishment 

अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB  लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें) 

1.मध्यप्रदेश जिला न्यायालयों में शीघ्रलेखक ग्रेड-2, शीघ्रलेखक ग्रेड-3 शीघ्रलेखक ग्रेड-3 (कोर्ट मैनेजर स्टाफ) [ Group-A), सहायक ग्रेड-3 [ Group-B] एवं सहायक ग्रेड-3 (English Knowing ) [ Group C) के पदों पर भर्ती वर्ष 2021 की मुख्य परीक्षा (दिनांक 20.02.2023 एवं 21.02.2023) में उपस्थित हुए अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि भर्ती हेतु जारी विज्ञापन (क्रमांक - 402 / परीक्षा / 21 दिनांक 12.11.2021) के खण्ड "अ" की उपकण्डिका (एक) के नोट- उपरोक्त पदों की संख्या परिवर्तनीय हो सकती है।" के प्रकाश में प्रत्येक प्रवर्ग के नियमित रिक्त पदों की अंतिम संख्या निम्नानुसार है:-

2.साथ ही उक्त पदों की भर्ती के विज्ञापन के खण्ड - "द" की कण्डिका (पांच) "मुख्य परीक्षा का परिणाम के प्रकाश में उनके मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जिला न्यायालय भर्ती प्राप्तांक व श्रेणीवार मेरिट के आधार पर उपर्युक्त सारणी में दर्शित पदों की अंतिम चयन व प्रतीक्षा सूचियां तैयार की गई हैं, (MP District Court Merit List And Waiting List) जो कि इस सूचना के साथ संलग्न हैं ।

3.ग्रुप A के अभ्यर्थियों द्वारा अपने आवेदन फार्म में ग्रुप A के पदों क्रमशः शीघ्रलेखक ग्रेड-2, शीघ्रलेखक ग्रेड-3, शीघ्रलेखक ग्रेड-3 ( कोर्ट मैनेजर स्टाफ) हेतु दी गई वरीयता एवं शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता के आधार पर उनका नाम मध्यप्रदेश जिला न्यायालय भर्ती चयन व एवं मध्यप्रदेश जिला न्यायालय भर्ती प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। साथ ही ऐसे अभ्यर्थी जो मेरिट के आधार पर एक से अधिक ग्रुप के पदों पर चयनित होना अपेक्षित थे, उनके द्वारा भी आवेदन फार्म में दी गई ग्रुप की वरीयता व शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता के आधार पर उनका नाम चयन व प्रतीक्षा सूची रखा गया है।

4.चयनित अभ्यर्थियों की पदस्थापना / जिले का आवंटन, विज्ञापन के खण्ड - "द " की कण्डिका- (सात) "पदस्थापना / जिला आवंटन :-" के अनुसार की जावेगी, जिसके संबंध में सूचना शीघ्र ही उच्च न्यायालय, मध्यप्रदेश की वेबसाईट पर प्रदर्शित की जावेगी ।

5.यदि किसी भी पद की मध्यप्रदेश जिला स्तर न्यायालय भर्ती चयन व मध्यप्रदेश जिला स्तर न्यायालय भर्ती प्रतीक्षा सूची में कोई कम्प्यूटर त्रुटि / लिपिकीय त्रुटि या अन्य कोई सारवान् त्रुटि परीक्षा अनुभाग के ध्यान में आती है तो उक्त परिणाम को सुधारने का अधिकार सुरक्षित है।

 अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB  लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें) 

Join Whatsapp All Update 

 व्हाट्सएप पर जुड़ने हेतु यहां से जुड़े  


मध्यप्रदेश के जिला न्यायालयों में शीघ्रलेखक ग्रेड-2. शीघ्रलेखक ग्रेड-3 शीघ्रलेखक ग्रेड-3 ( कोर्ट मैनेजर स्टाफ), सहायक ग्रेड-3 एवं सहायक ग्रेड-3 (इंग्लिश नोइंग) के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को जिलों का आवंटन मेरिट के आधार पर परीक्षा अनुभाग, उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश द्वारा काउंसलिंग (Counselling) के माध्यम से किया जाना है, जिस हेतु चयनित अभ्यर्थियों को दिनांक 20.08.2023 (रविवार) को नीचे सारणी में दिये गये समय पर अनिवार्य रूप से प्रशासनिक भवन, उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश, जबलपुर में उपस्थित होना है। MP High Court Bharti
1.सहायक ग्रेड-3 (इंग्लिश नोईंग )-प्रातः 8:00 बजे से|
2.शीघ्रलेखक ग्रेड-2 / शीघ्रलेखक ग्रेड-3 / शीघ्रलेखक ग्रेड-3 (कोर्ट मैनेजर स्टाफ)-प्रातः 8:00 बजे से|
3.सहायक ग्रेड-3-दोपहर 11:30 बजे से

यदि कोई चयनित अभ्यर्थी उपरोक्त निर्धारित दिनाँक व समय पर उपस्थित नहीं होता है अथवा विलम्ब से उपस्थित होता है अथवा काउंसलिंग बीच में छोड़कर चला जाता है, तो ऐसी स्थिति में उस अभ्यर्थी को जिले का आवंटन परीक्षा अनुभाग द्वारा उपस्थित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग उपरांत बचे जिले / जिलों में से किसी भी जिले में कर दिया जावेगा एवं इस संबंध में किसी भी प्रकार का अभ्यावेदन स्वीकार नहीं होगा। काउंसलिंग दिवस पर अभ्यर्थियों को निम्नलिखित तथ्यों का विशेष ध्यान रखना है:-
MP District Court Bharti Document Verification- मध्यप्रदेश जिला स्तर न्यायालय भर्ती प्रक्रिया 

1. चयनित अभ्यर्थियों को जिले का आवंटन मुख्य परीक्षा में उनकी मेरिट (अंतिम चयन सूची के क्रम) के आधार पर वरीयता देते हुए, जिस वर्ग में वह चयनित हुए हैं, उसी वर्ग के अनुसार किया जावेगा।

2. निर्धारित दिवस पर अभ्यर्थी को अपने साथ अपना वैधानिक फोटो युक्त मूल परिचय पत्र ( आधार कार्ड / मतदाता परिचय पत्र / ड्राईविंग लाईसेंस आदि) एवं उसकी एक स्वप्रमाणित प्रतिलिपि लेकर उपस्थित होना है। अभ्यर्थी इस तथ्य का विशेष ध्यान दें कि फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र की फोटो कॉपी / डुप्लीकेट / स्कैन कॉपी मान्य नहीं होगी|

3.काउंसलिंग दिवस पर चयनित अभ्यर्थी जिस जिले को चुनेगा पदस्थापना के समय उसी जिले को विचार में लिया जावेगा। चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति आदेश अभ्यर्थी द्वारा चुने गये जिले के नियोक्ता प्राधिकारी द्वारा जारी किया जावेगा। इस संबंध में परीक्षा अनुभाग, उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश से किसी भी प्रकार का पत्राचार (अभ्यावेदन) अथवा दूरभाष संपर्क स्वीकार नहीं किया जावेगा।

4. काउंसलिंग दिवस में अभ्यर्थी के पसंदीदा जिले की अनुपलब्धता होने पर इस संबंध में किसी भी प्रकार का संवाद, अनुरोध स्वीकार नहीं होगा एवं यदि किसी अभ्यर्थी को उसका पसंदीदा जिला नहीं मिलता है, तो काउंसलिंग के पश्चात् भी इस संबंध में किसी प्रकार का पत्राचार (अभ्यावेदन ) की अनुमति नहीं होगी।

5. काउंसलिंग केवल चयनित अभ्यर्थियों के लिए है, प्रतीक्षा सूची में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों के लिये काउंसलिंग आयोजित नहीं हो रही है।

6. काउंसलिंग दिवस पर मेरिट अनुसार जिला चयन करने के बाद किसी भी अभ्यर्थी का जिला परिवर्तित नहीं किया जावेगा ना ही किसी अन्य चयनित अभ्यर्थी से पारस्परिक सहमति से जिले का परिवर्तन किया जावेगा।

7. चयनित अभ्यर्थियों को काउंसलिंग स्थल तक आने / जाने के लिये किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

8. काउंसलिंग हेतु उपस्थित सभी चयनित अभ्यर्थी अनुशासित रहेंगे, किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता स्वीकार्य नहीं होगी काउंसलिंग कार्य में लगे अधिकारियों / कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार अथवा कदाचरण करने पर अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता निरस्त की जा सकेगी।

9.काउंसलिंग दिवस पर अभ्यर्थी के साथ आये अन्य व्यक्तियों / परिजनों / परिचितों को काउंसलिंग परिसर में प्रवेश नहीं दिया जावेगा।

10. काउंसलिंग परिसर में मोबाईल फोन लेकर आना मना हैं, साथ ही अपने साथ केवल एक पेन और कागज लेकर आयें।

Join Whatsapp All Update 

 व्हाट्सएप पर जुड़ने हेतु यहां से जुड़े