MP SJDW Bharti 2023, newsjobmp MP Govt Vacancy मध्यप्रदेश में विभिन्न पदों पर निकली सरकारी नौकरी

MP SJDW Bharti 2023, MP SJDW Vacancy 2023,MP SJDW Job 2023-मध्यप्रदेश सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण भर्ती newsjobmp 2023

MP SJDW Bharti 2023, MP SJDW Vacancy 2023,MP SJDW Job 2023-मध्यप्रदेश सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण भर्ती newsjobmp 2023MP Bharti 2023,Latest News,Anganwadi Bharti,Latest Jobs,MP Latest Vacancy,MPNews Job,MP Education News,mp job news,mp job alert,mp job,MP News,MP News 2023,MP Vacancy 2023,newsjobmp,www.newsjobmp.com

MP SJDW Vacancy Bharti 2023-के अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण श्योपुर के लिए विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी हेतु ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, MP SJDW Job 2023 भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है,आवेदन करने की अंतिम तिथि 08/09/2023 है-भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है|

भर्ती पदा का नाम-MP SJDW Bharti 2023

1.आवेदन का प्रकार-ऑफलाइन
2.आवेदन की अंतिम तिथि-08/09/2023
3.आवेदन शुल्क- सभी के लिए निशुल्क (फ्री)
4.योग्यता-MP Govt SJDW Vacancy qualification,post detail, salary
MP SJDW Bharti 2023, MP SJDW Vacancy 2023,MP SJDW Job 2023-


आवेदन भेजने का पता-आवेदन स्वयं के हस्ताक्षर अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 08/09/23 को कार्यालय समय तक कलेक्टर कार्यालय सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जिला श्योपुर पिन कोड 476337

अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB  लिखकर भेजें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें) 

संलग्न दस्तावेजो का विवरण-MP SJDW Bharti Document List

  1. हाई स्कूल की अंकसूची (जन्म तिथि के प्रमाणीकरण हेतु) 
  2. हायर सेकेण्डरी / 10+2 की अंकसूची
  3. स्नातक अंकसूची
  4. स्नातकोत्तर अंकसूची
  5. संबंधित क्षेत्र में डिग्री / डिप्लोमा
  6. कार्य अनुभव का प्रमाण पत्र
  7. आर सी आई रजिस्ट्रेशन की प्रति
  8. म.प्र. मूल निवासी का प्रमाण पत्र
जिस पद के लिए जो योग्यता आवश्यक नहीं है उसे खाली छोड़े|

Social Justice and Disabled Welfare Department -Madhya Pradesh Government Vacancy Bharti 2023,MP Vacancy Bharti 2023-मध्यप्रदेश सामाजिक न्याय भर्ती 2023- पदों की जानकारी
  • Clinical Psychologist/ Rehabilitation Psychologist
  • Sr. Physiotherapist/ Occupational Therapist Physiotherapist
  • Sr. Prosthetist/ Orthotist (OH category) Prosthetist/Orthotist
  • Technician
  • Audiologist & Sr. Speech Therapist Hearing Assistance/ Jr.
  • Seech Therapist
  • Technician
  • Mobility Instructor
  • Multi-Purpose Rehabilitation Worker
  • Accountant cum clerk cum storekeeper
  • Attendance cum Peon cum
  • Messenger
  • Vocational Counsellor cum Computer Assistant
  • Early Intervention Therapist Eligibility:
  • Trans-Disciplinary Special Educator (02 numbers)
  • Caregiver Eligibility:
  • Administrative officer


प्रश्न-MP SJDW भर्ती का आवेदन कैसे करें?
उत्तर- MP SJDW Vacancy का आवेदन ऑनलाइन माध्यम से होगा आवेदन फॉर्म www.newsjobmp.com से डाउनलोड करके निर्धारित तिथि के भीतर पोस्ट ऑफिस या स्वयं जमा करें|

Question-How to apply MP SJDW Bharti 2023?
Answer- The application of MP SJDW Vacancy will be through Offline medium, download the application form from www.newsjobmp.com and submit it to the post office or by yourself within the prescribed date.


भर्ती से संबंधित आवश्यक निर्देश-MP SJDW Vacancy

1. उक्त पद एकांकी होने से आरक्षण प्रावधान से मुक्त होगें। 
2. सभी दिव्यांग पुनर्वास पेशेवर को जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
3. उक्त पद पूर्णतः अशासकीय है। शासन पक्ष के विरूद्ध न्यायालय में कोई प्रकरण प्रस्तुत करने की स्थिति शून्य मानी जायेगी।
4. उका पद पर नियुक्ति एक वर्ष के संविदा पर रहेगा कार्य में गुणवत्ता / संतोषजनक नही पाये जाने पर केन्द्र के सचिव / अध्यक्ष द्वारा किसी भी समय 01 माह के नोटिस पर नियुक्ति समाप्त की जायेगी एवं आवेदक की नियुक्ति के बाद किसी अपरिहार्य कारणों से सेवाएं छोड़ी जाती है तो 01 माह का मानदेय जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र श्योपुर के बैंक खाते में राशि जमा करना होगी।
5. नियुक्ति में पात्र पाये जाने पर 15 दिवस में चरित्र सत्यापन रिपोर्ट एवं मेडीकल बोर्ड का स्वास्थ प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
6. मेडीकल प्रमाण पत्र एवं चरित्र सत्यापन रिपोर्ट अयोग्य पाये जाने पर बिना सूचना के नियुक्ति निरस्त कर दी जाएगी।
7. नियुक्त व्यक्ति के शैक्षणिक एवं अन्य अर्हताये संबंधी प्रमाण पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर सेवाये समाप्त कर दी जायेगी। 
8. कार्यालय में नियुक्त किये आवेदक को उपस्थित प्रतिवेदन के साथ 500 रूपये का स्टाम्प पर अनुबंध करना होगा।
9. आवेदन पत्र स्वयं के हस्ताक्षर अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 08/09/23 को कार्यालय
समय तक कलेक्टर कार्यालय सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जिला श्योपुर अनिवार्यत प्राप्त हो जाना चाहिये इसके उपरांत प्राप्त आवेदन पत्रो पर विचार नहीं किया जायेगा। 
10. संबंधित क्षेत्र में अनुभव के लिये जिस संस्था में कार्य किया हो उसका नियुक्ति आदेश अनुभव प्रमाण पत्र एवं वेतन प्रमाण पत्र संलग्न किया जावे।
11. संविदा चयन का आधार न्यूनतक शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंको के प्रतिशत के आधार पर तैयार मेरिट अनुसार होगा। दो आवेदकों के समान अंक / प्रतिशत होने पर अधिक आयु वाले आवेदक को वरीयता दी जावेगी।
12. उपरोक्त विज्ञप्ति पदों की भर्ती संबंधी चयन प्रक्रिया अंतर्गत आयु एवं अर्हता तथा अन्य के संबंध में राज्य सरकार के नियम निर्देश लागू होगें।
13. नियुक्ति जिला प्रबंधन दल श्योपुर द्वारा की जावेगी । भर्ती प्रक्रिया में जिला प्रबंधन दल निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा ।
14. चयनित अभ्यार्थी को नियुक्ति उपरांत पदस्थापना स्थल पर निवास करना अनिवार्य होगा। 
15. सरल क्रमांक 01 से 14 तक के पदों हेतु आवेदनों की स्कूटनी के उपरांत पर मेरिट आधार पर जिला प्रबंधन दल के द्वारा निर्णय लिये जायेगें।
16. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा जारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र संबंधी नवीन गाइडलाईन 01.04.2022 एवं मध्यप्रदेश शासन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भोपाल के द्वारा जारी निर्देश / नियम लाधू रहेगे ।
17. किसी भी विवाद की स्थिती में अध्यक्ष जिला प्रबंधन दल जिला श्योपुर का निर्णय अंतिम होगा।