MP Guest Teacher Bharti 2023- मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2023
MP Atithi Shikshak Bharti 2023-मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती कक्षा 1 से 12 और कक्षा 6 से 12 केटेगरी वाले विद्यालय में मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2023 वर्ग-2 संस्कृत" के विरुद्ध संस्कृत SSS-1 स्कोर कार्ड धारी आवेदकों को वर्ग-2 संस्कृत में आमंत्रित करने की अनुमति प्रदान की गई है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उक्त निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
MP Guest Teacher Job 2023-कक्षा 9 से 12 के विद्यालय में मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक वर्ग-1 के पद स्वीकृत है, अतः इन विद्यालयों में "वर्ग-1 संस्कृत" का पद है। कक्षा 9-12 के ऐसे विद्यालय जो एक परिसर एक शाला में 1-12 अथवा 6-12 में परिवर्तित हो गये हैं, उन विद्यालयों में संस्कृत विषय का अध्यापन कक्षा 6-10 में होने के कारण "वर्ग-2 संस्कृत" का पद स्वीकृत है।
उक्त परिवर्तित स्थिति में गत वर्ष 2021-22 में कक्षा 9-12 केटेगरी वाले विद्यालय में "वर्ग-1 संस्कृत" के विरुद्ध कार्यरत अतिथि शिक्षक जिनके स्कोर वर्ग-2 संस्कृत नहीं होने के कारण वर्तमान सत्र 2022-23 से विद्यालय की केटेगरी 1-12/6-12 होने से वर्ग-2 संस्कृत के विरूद्ध आंमत्रित नहीं हो पा रहे है।
उक्त संदर्भित पत्र की कण्डिका- 2.2 के द्वारा गत वर्ष कार्यरत अतिथि शिक्षकों को MP Guest Teacher Vacancy 2023 प्राथमिकता के आधार पर आमंत्रित करने के निर्देश दिये गये है। एक परिसर एक शाला के अंतर्गत 1-12 तथा 6-12 के विद्यालयों में गतवर्ष "वर्ग-1 संस्कृत" के रूप में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को "वर्ग-2 संस्कृत" के रूप में आमंत्रित करने की अनुमति प्रदान की जाती है। इस प्रकार के आमंत्रित अतिथि शिक्षकों को वर्ग-2 का मानदेय प्राप्त होगा।
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती के संबंध में नवीन आदेश जारी,MP Guest Teacher Bharti 2023
अतिथि शिक्षक भर्ती से संबंधित प्रकार की सहायता एवं जानकारी लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर लिखकर भेजें
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)