मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2023‌ नवीन सूचना जारी, MP Guest Teacher Vacancy 2023

MP Guest Teacher Bharti 2023- मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2023
MP Bharti 2023,MP Guest Teacher,College school news,Teacher vacancy,mp job news,newsjobmp,MP News,Today News,MP Education News,MP News 2023,अतिथि शिक्षक,


MP Atithi Shikshak Bharti 2023-मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती कक्षा 1 से 12 और कक्षा 6 से 12 केटेगरी वाले विद्यालय में मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2023 वर्ग-2 संस्कृत" के विरुद्ध संस्कृत SSS-1 स्कोर कार्ड धारी आवेदकों को वर्ग-2 संस्कृत में आमंत्रित करने की अनुमति प्रदान की गई है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उक्त निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
MP Guest Teacher Job 2023-कक्षा 9 से 12 के विद्यालय में मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक वर्ग-1 के पद स्वीकृत है, अतः इन विद्यालयों में "वर्ग-1 संस्कृत" का पद है। कक्षा 9-12 के ऐसे विद्यालय जो एक परिसर एक शाला में 1-12 अथवा 6-12 में परिवर्तित हो गये हैं, उन विद्यालयों में संस्कृत विषय का अध्यापन कक्षा 6-10 में होने के कारण "वर्ग-2 संस्कृत" का पद स्वीकृत है।
उक्त परिवर्तित स्थिति में गत वर्ष 2021-22 में कक्षा 9-12 केटेगरी वाले विद्यालय में "वर्ग-1 संस्कृत" के विरुद्ध कार्यरत अतिथि शिक्षक जिनके स्कोर वर्ग-2 संस्कृत नहीं होने के कारण वर्तमान सत्र 2022-23 से विद्यालय की केटेगरी 1-12/6-12 होने से वर्ग-2 संस्कृत के विरूद्ध आंमत्रित नहीं हो पा रहे है।
उक्त संदर्भित पत्र की कण्डिका- 2.2 के द्वारा गत वर्ष कार्यरत अतिथि शिक्षकों को MP Guest Teacher Vacancy 2023 प्राथमिकता के आधार पर आमंत्रित करने के निर्देश दिये गये है। एक परिसर एक शाला के अंतर्गत 1-12 तथा 6-12 के विद्यालयों में गतवर्ष "वर्ग-1 संस्कृत" के रूप में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को "वर्ग-2 संस्कृत" के रूप में आमंत्रित करने की अनुमति प्रदान की जाती है। इस प्रकार के आमंत्रित अतिथि शिक्षकों को वर्ग-2 का मानदेय प्राप्त होगा।

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती के संबंध में नवीन आदेश जारी,MP Guest Teacher Bharti 2023

gfms.mp.gov.in,MP Bharti 2023,MP Guest Teacher,College school news,Teacher vacancy,mp job news,newsjobmp,MP News,Today News,MP Education News,MP News 2023,अतिथि शिक्षक,




अतिथि शिक्षक भर्ती से संबंधित प्रकार की सहायता एवं जानकारी लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर लिखकर भेजें

अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें   (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)