Instagram New App Threads, What is Threads App,Threads App Kya Hai In Hindi,इंस्टाग्राम ने नया ऐप Threads किया लॉन्च- newsjobmp
Meta के Instagram ने थ्रेड्स (Threads) लॉन्च किया. ये एक टेक्स्ट-बेस्ड ऐप है, जिसे Twitter को सीधे टक्कर देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. लोग इसे ‘Twitter killer’ App भी बुला रहे हैं. (Instagram New App Threads)
थ्रेड्स ऐप क्या है ? What is Threads App?
थ्रेड्स, इंस्टाग्राम का एक नया ऐप है, जो यूजर्स को Text, लिंक, फोटो, वीडियो शेयर करने के साथ-साथ बाकी यूजर्स के मैसेज का जवाब देकर या दोबारा पोस्ट करके बातचीत में शामिल होने की सुविधा देता है. इसे गूगल (Google Play Store) या एप्पल स्टोर (Apple Play Store) से डाउनलोड करके इसका उपयोग किया जा सकता है.
ट्विटर की तरह फीचर्स,Twitter Like Features
मेटा (Meta यानी Facebook) का ये ऐप ट्विटर से परेशान यूजर्स के लिए एक वैकल्पिक प्लेटफॉर्म दे सकता है. कुछ फीचर्स जो ट्वीटर से अलग हैं.
✓इसमें (Threads App) पोस्ट की सीमा 500 शब्द की दी जा रही है जो ट्विटर की 280 शब्द सीमा से ज्यादा है.
✓इसमें (Threads App) टेक्स्ट के अलावा लिंक, फोटो और वीडियो पोस्ट करने की भी सुविधा है. वीडियो पोस्ट करने की सीमा 5 मिनट तक की है.
✓आप अपनी थ्रेड्स (Threads App) पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram story) पर आसानी से साझा कर सकते हैं. या फिर अपने पोस्ट को किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) पर लिंक के रूप में शेयर कर सकते हैं.
या फिर अपने पोस्ट को किसी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिंक के रूप में शेयर कर सकते हैं.
✓इस(Threads Application) ऐप की खास बात ये है कि ये ऐप यूजर्स को अपने मौजूदा इंस्टाग्राम अकाउंट यूजरनेम (Instagram Account Username) से ही लॉग-इन करने और अपनी फॉलोअर्स लिस्ट को जारी रखने की सुविधा देता है. यानी आपको इसके लिए अलग से यूजरनेम बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
How to Download Instagram Threads app?
Threads ऐप को कैसे इंस्टॉल और इस्तेमाल करें? How to install and use the Threads app?
- सबसे पहले एप्पल स्टोर या एंड्राइड मोबाइल के लिए गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर जाएं और 'Thread app' टाइप करें.
- ऐप का लोगो वेरिफाई कर इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल (Thread App Download) करें. इंस्टॉल करने के बाद ऐप ओपन करें.
- आपको (Thread App) के नीचे तरफ लॉग इन विद इंस्टाग्राम (Login With Instagram) का ऑप्शन आएगा. इस पर क्लिक करें.
- यहां क्लिक करने के बाद आपके वॉट्सऐप पर लॉग इन कोड आएगा उसे डालें.
- अब 'Import From Instagram' पर क्लिक करें.
- इसके बाद ये इंस्टा से आपकी प्रोफाइल एक्सेस कर लेगा.
- अब स्क्रिन पर नीचे शो हो रहे कंटीन्यू पर क्लिक करें. फिर टर्म्स एंड कंडीशन पढ़कर फिर से कंटीन्यू करें.
- इसके बाद फॉलो सेम अकाउंट्स (जिन्हें आप इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं ) पर क्लिक करें.
- अब 'Join Threads' पर क्लिक करें. अब आप Threads ऐप के फीचर्स का इस्तेमाल करें.
How to Download and use the Threads app?
- First of all go to Apple Store or Google Play Store for Android Mobile and type 'Thread app'.
- Verify the logo of the app and install it in your mobile (Thread app download). Open the app after installing.
- You will get the option of login with Instagram at the bottom of the Thread App. Click on it.
- After clicking here, you will get the login code, enter it.
- Now click on 'Import from Instagram'.
- After this it will access your profile from Insta.
- Now click on continue showing at the bottom of the screen. Then continue again after reading the terms and conditions.
- After this click on Follow Same Accounts (which you follow on Instagram).
- Now click on 'Join Threads'. Now you can use the features of Threads app.