MPPEB Group-5 (Paramedical & Nursing Group) Result- MPPEB Group 5 Result Result Download newsjobmp
मध्यप्रदेश पीईबी समूह-5 भर्ती रिजल्ट जारी|
1.Roll No.(रोल संख्या) अंकित करें|
2.Date of Birth जन्म तारीख अंकित करें|
3.TAC Code डालें (प्रवेश पत्र पर अंकित है)|
अपने एडमिट कार्ड पर मुद्रित TAC Code (आपकी परीक्षा के प्रवेश पत्र पर अंकित है)
समूह -5 के अंतर्गत सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, स्टाफ नर्स, प्रयोगशाला तकनीशियन व अन्य पदों की सीधी भर्ती व बैकलॉग - सीधी भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा - 2022 का परीक्षा परिणाम
कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा दिनांक 25 नबंवर से 01 दिसंबर 2022 तक मध्यप्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, इन्दौर, जबलपुर, रतलाम, खण्डवा, रीवा, सागर, सीधी एवं उज्जैन शहर में समूह -5 के अंतर्गत सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, स्टाफ नर्स, प्रयोगशाला तकनीशियन व अन्य पदों की सीधी भर्ती व बैकलॉग - सीधी भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा -2022 (ऑनलाईन परीक्षा) का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों की जानकारी एवं परीक्षा परिणाम के प्रमुख बिन्दु निम्नानुसार है
1.इस परीक्षा हेतु ऑनलाईन के माध्यम से प्राप्त 47559 मान्य आवेदन-पत्रों के प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, आवेदकों की संख्यात्मक जानकारी निम्नानुसार है:-
2.ऑनलाईन परीक्षा उपरांत मण्डल द्वारा दिनांक 06.12.2022 को आदर्श उत्तर कुंजी वेबसाईट पर अपलोड कर अभ्यर्थियों से अभ्यावेदन आमंत्रित किये गये थे, जिसमें प्राप्त अभ्यावेदनों पर अंतिम उत्तर समिति के विषय विशेषज्ञों द्वारा समग्र रूप से विचार / अध्ययन कर अंतिम उत्तरों को अंतिम रूप दिया गया, जिसके अनुसार नार्मलाईज्ड प्राप्तांकों के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार किया गया!
3.ऑनलाईन आवेदन-पत्र में अभ्यर्थियों द्वारा दी गई श्रेणी, संवर्ग, लिंग, जन्मतिथि, मध्यप्रदेश के स्थाई निवासी व आवेदित पद से संबंधित विकल्प / प्राथमिकताक्रम के आधार पर नियमानुसार परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है।
4.इस परीक्षा हेतु अंतिम रूप से उपलब्ध करवाई गई विभागवार पदवार श्रेणीवार व संवर्गवार पदों की संख्या, भरे गए पद एवं कटऑफ अंकों का विवरण एवं प्रथम 10 स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों का विवरण परिशिष्ट-1 पर संलग्न हैं।
5.नियमपुस्तिका के नियम क्र. 05 के अनुसार ऑनलाईन परीक्षा में अनारक्षित श्रेणी के पदों हेतु न्यूनतम 50 प्रतिशत तथा आरक्षित श्रेणी एवं निःशक्तजन के पदों हेतु न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण मानते हुए विभागवार, पदवार श्रेणीवार व संवर्गवार परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है।
6.नियमानुसार निःशक्तजन संवर्ग के अभ्यर्थियों से संबंधित पद पूर्व से ही अनारक्षित, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत बिना वर्ग / ओपन में सम्मिलित है। अतः जितने भी अभ्यर्थी निःशक्तजन संवर्ग के अंतर्गत अस्थिबाधित दृष्टिबाधित एवं श्रवणबाधित मेरिट के आधार पर प्राप्त हुए हैं, उनके पदों को संबंधित श्रेणी के बिना वर्ग / ओपन के निर्धारित पदों में से घटाकर श्रेणी एवं विकलांग संवर्गवार परिणाम तैयार किया गया है। निःशक्तजन अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची तैयार नहीं की गई है।
7.नियमानुसार समान प्राप्तांक वाले अभ्यर्थियों की आयु के आधार पर पारस्परिक वरीयता निर्धारित की गई है अर्थात् आयु में वरीष्ठ अभ्यर्थी को वरीयता दी गई है।
8.कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा ऑनलाईन आवेदन-पत्रों के साथ अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार के दस्तावेज, अंकसूची, प्रमाण-पत्र आदि नहीं मंगाए गए थे। अतः तैयार की गई प्रावीण्य / प्रतीक्षा सूची के आधार पर आवेदक की समस्त जानकारियों, दस्तावेजों, प्रमाण-पत्रों आदि का सत्यापन व परीक्षण संबंधित विभाग / कार्यालय के स्तर से किया जायेगा तथा उचित पाए जाने पर ही संबंधित विभाग / कार्यालय के नियमानुसार अंतिम चयन / नियुक्ति की कार्यवाही की जायेगी
9. मण्डल द्वारा परीक्षा परिणाम तैयार कर संबंधित विभाग / कार्यालय को उपलब्ध करवाया जायेगा। अतः परीक्षा परिणाम जारी होने के उपरांत समस्त कार्यवाही विभाग / कार्यालय स्तर से की जायेगी।
MPPEB Group-5 (Paramedical & Nursing Group) , MPPEB Group-5 (Paramedical & Nursing Group) Result Download newsjobmp
मध्यप्रदेश पीईबी समूह-5 (पैरामेडिकल एवं नर्सिंग समूह हेतु) संयुक्त भर्ती रिजल्ट कुंजी|
Online Question/Answer Objection - Group-5 (Paramedical & Nursing Group) Combined Recruitment Test - 2022
ऑनलाइन प्रश्न उत्तरो पर आक्षेप- समूह-5 (पैरामेडिकल एवं नर्सिंग समूह हेतु) संयुक्त भर्ती परीक्षा - 2022
प्रश्न:-MP Group-5 (Paramedical & Nursing Group) Combined Result कैसे देखें?
उत्तर- मध्यप्रदेश समूह-5 (पैरामेडिकल एवं नर्सिंग रिजल्ट देखने के लिए लिंक ऊपर दी गई है|
प्रश्न:- मध्यप्रदेश पीईबी समूह-5 (पैरामेडिकल एवं नर्सिंग भर्ती टेस्ट का TAC Code कैसे पता करें?
उत्तर:TAC Code आपकी परीक्षा के प्रवेश पत्र पर अंकित है|
प्रश्न: MP PEB Group-5 (Paramedical & Nursing Group) Top 10 List?
उत्तर- MPPEB MP Group-5 (Paramedical & Nursing Group) Top 10 List डाउनलोड करने की लिंक ऊपर दी है|
प्रश्न: MP PEB Group-5 (Paramedical & Nursing Group) Cut Off List?
उत्तर- MPPEB MP Group-5 (Paramedical & Nursing Group) Cut Off List डाउनलोड करने की लिंक ऊपर दी है|
अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)