मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती वर्ग 3 में अतिथि शिक्षक के अनुभव प्रमाण पत्र मान्य की तिथि के संबंध में नवीन आदेश जारी|
MP Guest Teacher Experience Certificate New order 2022| MP Primary Teacher Varg 3 Bharti Guest Faculty New Order|
www.newsjobmp.com- प्राथमिक शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र मान्य के संबंध में समस्त दस्तावेज सत्यापन अधिकारियों एवं आवेदकों को स्पष्ट किया जाता है, कि अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में माह नबम्बर 2023 तक का अनुभव प्रमाण पत्र मान्य किया जाये।
समस्त संकुल प्राचार्यों को निर्देशित किया जाता है, कि विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के माह नबम्बर 2022 तक के मानदेय देयक 12 दिसम्बर तक पोर्टल पर जनरेट करें। जिससें अतिथि शिक्षकों के क्लेम पोर्टल पर प्रदर्शित हो सके। समस्त अभिलेख सत्यापन अधिकारी प्राथमिक शिक्षक भर्ती में दस्तावेज सत्यापन के समय अतिथि शिक्षकों के दिनांक 30.11.2022 तक का अनुभव प्रमाण पत्र मान्य करें।
अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)
2.Download GUEST FACULTY SCORE CARD अतिथि शिक्षक स्कोरकार्ड डाउनलोड करने हेतु यहां क्लिक करें. (स्कोर कार्ड डाउनलोड करने में समस्या आ रही है तो यहां क्लिक करें )
अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण संबंधित नवीन आदेश (09/12/2022)