मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 चयन सूची जारी होने संबंधी सूचना जारी,MP Primary Teacher Varg 3 Merit List News MP TRC Merit List
Thursday, December 08, 2022
मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 चयन सूची जारी होने संबंधी सूचना जारी,MP TRC Merit List New Update|MP Primary Teacher Varg 3 Merit List News|
www.newsjobmp.com-मध्य प्रदेश प्राइमरी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के संबंध में एक नवीन सूचना जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि -प्राथमिक शिक्षक नियोजन हेतु दस्तावेज सत्यापन हेतु जारी की जाने वाली अभ्यार्थियों की सूची अपरिहार्य कारणों से दिनांक 8.12.2022 को जारी नहीं हो पा रही है। सूची अपलोड करने की दिनांक एवं दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया हेतु शीघ्र ही पृथक से सूचना जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे पोर्टल को सतत रूप से देखते रहे ।
शिक्षक भर्ती के उम्मीदवार देर शाम तक सूची का इंतजार करते रहे लेकिन सूची जारी नहीं हो सकी अब संभावना है कि 1 हफ्ते के अंदर दस्तावेज सत्यापन हेतु सूची जारी हो सकती है|
अपने व्हाट्सएप नंबर पर शिक्षक भर्ती,सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े