MP Police SSU Vacancy Bharti 2022, MP SSU Requirement 2022, MP SSU Vacancy Bharti 2022, मध्यप्रदेश पुलिस विशेष सहयोगी दस्ता भर्ती 2022|
1.ऑफलाइन आवेदन शुरू -06-12-2022
2.आवेदन की अंतिम तिथि-28-12-2022
3.आवेदन शुल्क/ MP Police SSU Bharti 2022 Fees
आवेदन सभी के लिए निशुल्क (फ्री) है
4.मध्यप्रदेश पुलिस विशेष सहयोगी दस्ता भर्ती योग्यता/ MP Police SSU Vacancy Bharti 2022 Qualification
i.न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं कक्षा उत्तीर्ण (अनुसूचित जनजाति के लिये 5वीं कक्षा उत्तीर्ण) होगी।
www.newsjobmp.com
ii. नक्सल प्रभावित जिले-बालाघाट, मण्डला, डिण्डोरी के चिन्हाकिंत नक्सल प्रभावित विकासखण्ड के मूल निवासी, जो पिछले 10 वर्षों से लगातार इन्हीं जिलों में निवासरत हैं, को ही विशेष सहयोगी दस्ते में नियुक्ति की पात्रता होगी।
iii. कोई उम्मीदवार जिसकी दो से अधिक संतान हैं, जिसमें से एक का जन्म 26 जनवरी 2001 या उसके पश्चात हो, किसी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।
iv. जनवरी के प्रथम दिन को निर्धारित न्यूनतम आयु पूरी कर ली हो और अधिकतम आयु से अधिक न हो।
5.आयु सीमा/MP Police SSU Requirement 2022 Age Limit
18-33 वर्ष (सभी आरक्षित वर्ग एवं महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष)
6.आवेदन जमा करने स्थान/ MP Police SSU Application Form-www.newsjobmp.com
1. आवेदन पत्र ऑफलाईन संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमा किये जायेंगे।
2. आवेदक जिस जिले के लिये आवेदन कर रहा है, उसे उस जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
3. आवेदन पत्र के साथ समस्त आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है।
www.newsjobmp.com
7.भर्ती प्रक्रिया:/ MP Police SSU Vacancy Bharti 2022 Selection Process?
i. उपरोक्त तीनों जिलों के नक्सल प्रभावित विकासखण्डों के मूल निवासियों के आवेदकों की न्यूनतम अर्हता की मार्कशीट के अंकों के आधार पर प्रावीण्य सूची चयन समितियों द्वारा तैयार की जावेगी, जो निर्धारित संख्या से तीन गुना तक होगी। शैक्षणिक अंकों के आधार पर प्रावीण्य सूची का उपयोग अभ्यर्थियों की केवल short listing के लिये होगा तथा उसके अंक चयन सूची में शामिल नहीं होंगे।
ii. नियुक्ति पूर्व अभ्यर्थियों का पुलिस द्वारा चरित्र सत्यापन किया जायेगा ।
iii.शारीरिक परीक्षा के 80 अंक तथा साक्षात्कार के 20 अंक निर्धारित होंगे। शारीरिक परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर जिलावार आरक्षणवार चयन सूची तैयार कर चयनित अभ्यर्थियों को सूचित किया जायेगा ।
www.newsjobmp.com
8.शारीरिक दक्षता परीक्षा/ MP Police SSU Job 2022 Physical?
i. शारीरिक दक्षता परीक्षा संबंधित चयन समितियों द्वारा संपादित की जाएगी। भर्ती में शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में 1600 मीटर की दौड़ जिसे 10 मिनट में पूर्ण करना अनिवार्य होगा। शारीरिक प्रवीणता के लिये कुल 100 अंक रहेंगे, जिसे निम्नानुसार प्रदाय किया जायेगा:-
i. संबंधित समितियों से प्राप्त सूचियों अनुसार अभ्यर्थियों के चयन अंतिम सूची सहायक पुलिस महानिरीक्षक, चयन एवं भर्ती, पुलिस मुख्यालय भोपाल व्दारा जारी की जायेगी, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को उनके जिले को आवंटित किया जाएगा।
www.newsjobmp.com
ii. निर्धारित रिक्त पदों की संख्या के 20 प्रतिशत चयनित उम्मीदवारों की प्रतीक्षा सूची रखी जायेगी iii. प्रतीक्षा सूची की वैधता जारी होने की दिनांक से एक वर्ष तक होगी।
iv. किसी एक इकाई में पदस्थापना के पश्चात दूसरी इकाई (केवल इन तीन जिलों) में अस्थाई तौर पर ड्यूटी हेतु पुलिस महानिदेशक/अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, गुप्तवार्ता द्वारा भेजा जा सकेगा
v. चयनित अभ्यर्थी के साथ जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा एक वर्ष का सेवा अनुबंध किया जायेगा, जो संतोषप्रद सेवा के आधार पर जिला पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जोनल पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट से अनुमति प्राप्त कर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिवर्ष बढ़ाया जा सकेगा। अनुबंध अधिकतम पांच वर्ष के लिए हो सकेगा। अनुबंध किसी भी समय किसी भी पक्ष द्वारा एक माह के नोटिस द्वारा समाप्त किया जा सकेगा।
vi. पुलिस महानिदेशक द्वारा 5 वर्ष कार्यरत रहे सहयोगी को पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर विशेष सहयोगी दस्ता को आरक्षक के रूप में विशेष नियुक्ति प्रदान की जा सकेगी।
10.मध्यप्रदेश पुलिस विशेष सहयोगी दस्ता भर्ती स्वास्थ्य परीक्षण / MP Police Vishesh Sahyogi Dasta Vacancy Bharti Medical?
i.अभ्यर्थी को शारीरिक रूप से अपंग नहीं होना चाहिये।
ii. अभ्यर्थी में नॉक-नी अथवा फ्लेट फुट एवं आँखों से संबंधी कोई रोग नहीं होना चाहिए । अच्छी बायनानुलर दृष्टि का अवश्य हो एवं आंख को टोपों (eylids) एवं आंख की पुतली की बीमारी से ग्रस्त न हो । दृष्टि का सहीपन (acuteness) एक आंख में कम से कम 6/9 और दूसरी आंख से 6/12 हो । अभ्यर्थी जिसे चश्मा लगता हो अनुपयुक्त माना जाएगा। वह प्रमुख रंगों में भेद करने के योग्य अवश्य हो। अभ्यर्थी को चिकित्सक दृष्टि से पूर्णतः योग्य (मेडिकली फिट) होना आवश्यक है।
11.मध्यप्रदेश पुलिस विशेष सहयोगी दस्ता भर्ती-प्रशिक्षण
नियुक्त सहयोगियों का आर.ए.पी.टी.सी. इंदौर, हॉक फोर्स बालाघाट, प्रशिक्षण शालाओं तथा संबंधित जिलों की पुलिस लाईन में 03 माह का प्रशिक्षण कोर्स आयोजित किया जावेगा|
12.पदों का विवरण
Download Notification नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें
Download Application Form आवेदन फॉर्म यहां से डाउनलोड करें
आवेदन की प्रक्रिया वीडियो के माध्यम से यहां से देखें