MP Vidhan Sabha Sachivalaya Requirement Bharti 2022, Online Form MP Vidhansabha Vacancy Job 2022, मध्यप्रदेश विधान सभा सचिवालय भर्ती 2022
www.newsjobmp.com-मध्यप्रदेश विधान सभा सचिवालय में सहायक ग्रेड-3, स्टेनोटायपिस्ट एवं सुरक्षा गार्ड पदों पर निकली भर्ती
1.ऑनलाइन आवेदन शुरू : 11 अक्टूबर 2022
2.आवेदन की अंतिम तिथि: 10 नवंबर 2022
3.आवेदन शुल्क ? www.newsjobmp.com
अनारक्षित-:रु450
SC/ST,OBC,EWS-:रु.300
4.आयु सीमा ?
18 वर्ष से 40 वर्ष (1 जनवरी 2022 से)
5.योग्यता
5.(A.) शैक्षणिक योग्यता :सहायक ग्रेड:- 3
Qualification MP Vidhan Sabha Sachivalaya Vacancy 2022 ?
www.newsjobmp.com
(I).मान्यता प्राप्त मण्डल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण।
अथवा
हायर सेकेण्ड्री के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
(II).म.प्र. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्र. सी 3-15/2014/1/3, दिनांक 26 फरवरी 2015 में उल्लिखित मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालयों से एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा / सर्टिफिकेट |
(III).मैप आईटी से सी. पी. सी. टी. प्रमाण पत्र ( स्कोर कार्ड )
•पद का विवरण एवं वेतनमान
i. सहायक ग्रेड:- 3
ii. रिक्त पद संख्या:-40
iii. श्रेणी :-तृतीय श्रेणी
iv. वेतनमान वेतन मैट्रिक्स:-19500-62000, लेवल - 04
इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित वेतन / वेतन मैट्रिक्स लेवल आदेशों के अनुसार मंहगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होंगे।
5.(B.) शैक्षणिक योग्यता :स्टेनोटायपिस्ट
Qualification MP Vidhan Sabha Sachivalaya Bharti 2022 ?
www.newsjobmp.com
(I) मान्यता प्राप्त मण्डल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण।
अथवा
हायर सेकेण्ड्री के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
(II)म.प्र. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्र. सी 3-15/2014/1/3, दिनांक 26 फरवरी 2015 में उल्लिखित विश्व विद्यालय / मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र ।
(III) मैप आईटी से सी. पी. सी. टी. प्रमाण पत्र ( स्कोर कार्ड)
(IV) किसी मान्यता प्राप्त मंडल से हिन्दी शीघ्रलेखन (स्टेनोग्राफी) में प्रतिमिनट 80 शब्दों की गति.
(V) कम्प्यूटर में 5 मिनिट का 80 शब्द प्रति मिनिट गति से 400 शब्दों का डिक्टेशन दिया जाएगा, जिसे 25 मिनिट की अवधि में टंकित करना होगा (गति के लिए कौशल परीक्षा ली जायेगी) ।
(VI) अंग्रेजी टंकण परीक्षा 30 शब्द प्रति मिनिट की 150 शब्दों की होगी, जो ऐच्छिक रहेगी.www.newsjobmp.com
•पद का विवरण एवं वेतनमान
i. स्टेनोटायपिस्ट
ii. रिक्त पद संख्या:-02
iii. श्रेणी :-तृतीय श्रेणी
iv. वेतनमान वेतन मैट्रिक्स:-19500-62000, लेवल 04 इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार मंहगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होंगे।
5.(C.) शैक्षणिक योग्यता - :सुरक्षा गार्ड
Qualification MP Vidhan Sabha Sachivalaya Requirement 2022 ?
www.newsjobmp.com
(I) मान्यता प्राप्त मण्डल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण।
अथवा
हायर सेकेण्ड्री के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण ।
आवश्यक शारीरिक अर्हताएं -
(II) पुलिस विभाग में कांस्टेबल के लिए विहित स्वास्थ्य व शारीरिक मापदण्ड
•पद का विवरण एवं वेतनमान
Salary vidhansabha sachivalay Security Guard Job 2022
i. सुरक्षा गार्ड
ii. रिक्त पद संख्या:-09
iii. श्रेणी :-तृतीय श्रेणी
iv. वेतनमान वेतन मैट्रिक्स:-19500-62000, लेवल- 04 इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार मंहगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होंगे।
Online Registration Form ऑनलाइन आवेदन यहां से करें (new candidate registration)
Online Application Form ऑनलाइन आवेदन यहां से करें (लॉगइन -पहले से रजिस्ट्रेशन)
अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)
प्रश्न: मध्य प्रदेश विधान सभा सचिवालय में कौन से पदों पर भर्ती निकली हैं?
उत्तर: मध्य प्रदेश विधान सभा सचिवालय में सहायक ग्रेड 3, स्टेनोटायपिस्ट और सुरक्षा गार्ड के पदों पर भर्ती निकली है।
प्रश्न: मध्य प्रदेश विधान सभा में कितने पदों पर भर्ती निकली है?
उत्तर: कुल 55 पदों पर भर्ती निकली है।
प्रश्न: मध्य प्रदेश विधान सभा सचिवालय भर्ती में आयु सीमा क्या है?
उत्तर: मध्य प्रदेश विधान सभा सचिवालय भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है एवं आरक्षित वर्ग के लिए 5 वर्ष की छूट रहेगी
प्रश्न: मध्य प्रदेश विधान सभा सचिवालय भर्ती में चयन प्रक्रिया क्या रहेगी?
उत्तर: भर्ती की चयन प्रक्रिया जानने के लिए सिलेबस एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी डाउनलोड करें
प्रश्न:आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
उत्तर:अंतिम तिथि 10 नवंबर 2022 है
अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)