MP Teacher Bharti Second Counselling Schedule, मध्यप्रदेश शिक्षक वर्ग 1 एवं वर्ग 2 भर्ती काउंसलिंग
MP Teacher Bharti Varg 1 ,MP Teacher Bharti Varg 2
New Update नया आदेश 17/10/2022- अंतिम तिथि में संशोधन
1.रिक्तियों हेतु ऑन लाईन भर्ती की प्रक्रिया
www.newsjobmp.com
A.उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती वर्ग 1
दिनांक 30.9.2022 से
B.माध्यमिक शिक्षक भर्ती वर्ग 2
दिनांक 06.10.2022 से
2.प्रोफाइल पंजीयन कर दस्तावेज अपलोड
www.newsjobmp.com
A.उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती वर्ग 1
दिनांक 30.9.2022 से 20.10.2022 तक
B.माध्यमिक शिक्षक भर्ती वर्ग 2
दिनांक 6.10.2022 से 20.10.2022 तक
Sign in login यहां से करें (दस्तावेज अपलोड करने के लिए जिसका रजिस्ट्रेशन पहले से है)
Sign up प्रोफाइल पंजीयन (नए आवेदक जो पहली बार अपना पंजीयन करा रहे हैं)
नया आदेश 17/10/2022
नया आदेश 10/10/2022
दस्तावेजों का विवरण -अभ्यर्थी द्वारा अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज
उच्च माध्यमिक शिक्षक पद हेतु
1. जन्म तिथि के प्रमाणीकरण हेतु - 10वीं अथवा 12 वीं की अंक सूची
2. स्नातक उपाधि की तीनों वर्षों / प्रत्येक सेमस्टर की अंकसूची
3. स्नातकोत्तर उपाधि की दोनों वर्ष / प्रत्येक सेमस्टर की अंक सूची
4. आरक्षण का लाभ प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी - (अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्यपिछडा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर प्रवर्ग जो भी लागू हो) से संबंधित जाति प्रमाणपत्र जो म.प्र. के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैध / नवीनतम डिजिटल प्रमाणपत्र हो
5. म.प्र. का स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र
6. अतिथि शिक्षक अनुभव से संबंधित सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाणपत्र
7. दिव्यांगता / भूतपूर्व सैनिक की स्थिति में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैध / नवीनतम डिजिटल प्रमाणपत्र
8. बी.एड. की अंक सूची (सभी सेमेस्टर / वर्षों की )
9. आयु छूट संबंधी प्रमाणपत्र सक्षम अधिकारी द्वारा यदि लागू हो।
10. उपनाम परिवर्तन की स्थिति में शपथपत्र / नाम एवं उपनाम दोनों परिवर्तन की स्थिति में राजपत्र में परिवर्तित नाम के प्रकाशन की प्रति
माध्यमिक शिक्षक पद हेतु
1. जन्म तिथि के प्रमाणीकरण हेतु - 10वीं अथवा 12 वीं की अंक सूची
2. स्नातक उपाधि की तीनों वर्षों / प्रत्येक सेमस्टर की अंकसूची
3. आरक्षण का लाभ प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी - (अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्यपिछडा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर प्रवर्ग जो भी लागू हो) से संबंधित जाति प्रमाणपत्र जो म.प्र. के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैध / नवीनतम डिजिटल प्रमाणपत्र हो
4. म.प्र. का स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र
5. अतिथि शिक्षक अनुभव से संबंधित सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाणपत्र
6. दिव्यांगता / भूतपूर्व सैनिक की स्थिति में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैध / नवीनतम डिजिटल प्रमाणपत्र
7. बी. एड. की अंक सूची (सभी सेमेस्टर / वर्षों की ) / डीएलएड की अंक सूची समस्त सेमेस्टर अथवा समस्त वर्षों की
8. आयु छूट संबंधी प्रमाणपत्र सक्षम अधिकारी द्वारा यदि लागू |
9. उपनाम परिवर्तन की स्थिति में शपथ पत्र / नाम एवं उपनाम दोनों परिवर्तन की स्थिति में राजपत्र में परिवर्तित नाम के प्रकाशन की प्रति
अभ्यर्थियों के लिए निर्देश
1. अनारक्षित प्रवर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जो आर्थिक रूप से कमजोर प्रवर्ग में आते हैं (जिन्होने पात्रता परीक्षा में 75 अथवा अधिक अंक प्राप्त किए हैं) वे स्वयं को इस प्रवर्ग में पंजीकृत कर दस्तावेज अपलोड कर सकेंगें।
2. इसके अतिरिक्त 2018 की पात्रता परीक्षा में अर्हता अर्जित करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनकी स्कूल शिक्षा विभाग में अभी तक नियुक्ति नहीं हुई है अथवा नियुक्ति उपरांत पदभार ग्रहण नहीं किया है वे प्रोफाइल पंजीयन कर दस्तावेज अपलोड कर सकेंगें।
3. मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग), शर्तों एवं भर्ती नियम, 2018 और इस नियम में समय-समय पर किये गये संशोधनों के अनुसरण में प्रवर्गवार उच्च माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विस्तृत विवरण, एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल https://trc.mponline.gov.in पर उपलब्ध होगा वास्तविक रिक्तियों की जानकारी एवं रोस्टर आरक्षण आदि विवरण एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल https://trc.mponline.gov.in पर शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा।
4. इस विज्ञापन दिनांक की स्थिति में अभ्यर्थी को निर्धारित अर्हता अर्जित करना अनिवार्य होगा।
5. ऐसे अभ्यर्थी जो अपने मोबाइल नंबर अथवा ईमेल में परिवर्तन कराना चाहते हैं वे अपने आईडी प्रूफ के साथ जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क करें।
6. अपलोड किए जाने वाले दस्तावेजों की सूची संलग्न है।
नोट- 1 दिसंबर 2019 में जारी विज्ञापन के आधार पर प्रावधिक चयन सूची में चयनित जिन अन्य पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी नहीं हुए हैं उन्हें भी पुनः प्रोफाइल पंजीयन कर दस्तावेज अपलोड करने होंगें।
नोट 2. माननीय उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश के अनुकम में अन्य पिछडा वर्ग के लिए 14 प्रतिशत तक की सीमा में ही नियुक्ति आदेश जारी किए जा सकेगें। शेष 13 प्रतिशत पदों के संदर्भ में माननीय उच्च न्यायालय के अंतिम निर्णय के अधीन कार्यवाही की जा सकेगी।
नोट 3. जनजातिय कार्य विभाग द्वारा रिक्तियों की संख्या विभाग को सूचित करने की स्थिति में जनजातिय कार्य विभाग के रिक्त पदों को भी काउंसलिंग में सम्मिलित किया जा सकेगा।
www.newsjobmp.com-उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2018 में अर्ह पाये गये अभ्यर्थियों से स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत रिक्त पदों की पूर्ति की जानी है। रिक्तियों हेतु ऑन लाईन भर्ती की प्रक्रिया उच्च माध्यमिक शिक्षक हेतु दिनांक 30.9.2022 से तथा माध्यमिक शिक्षक हेतु दिनांक 6.10.2022 से आरंभ की जा रही है। इसके तहत अभ्यर्थी पोर्टल पर उच्च माध्यमिक शिक्षक हेतु दिनांक 30.9.2022 को अपरान्ह 2 बजे से 10.10.2022 तक तथा माध्यमिक शिक्षक हेतु दिनांक 6.10.2022 से 16.10.2022 तक प्रोफाइल पंजीयन कर दस्तावेज अपलोड कर सकेंगें । दिशा निर्देश, रिक्तियाँ एवं आरक्षण इत्यादि से संबंधित विस्तृत निर्देश पृथक से पोर्टल पर शीघ्र प्रदर्शित किए जाएंगे।
अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)