MP PEB Pre Nursing Selection Test PNST , आवेदन प्री नर्सिग सिलेक्शन प्रवेश परीक्षा MP PNST

MP PEB Pre-Nursing Selection Test PNST 2021-2022, आवेदन प्री नर्सिग सिलेक्शन प्रवेश परीक्षा |

newsjobmp.com-Online Form - MP Pre-Nursing Selection Test (PNST), MP PEB PNST Online Form 2022,ऑनलाइन आवेदन - प्री नर्सिग सिलेक्शन प्रवेश परीक्षा (PNST)- 2021-22
www.newsjobmp.com
Online Form - MP PEB Pre-Nursing Selection Test (PNST)
महत्वपूर्ण दिनांक
·        ऑनलाइन आवेदन : 06/09/2022
·        अंतिम तारीख : 20/09/2022
·       परीक्षा की संभावित तारीख  17 और 18 अक्टूबर 2022
आवेदन शुल्क
·        General  Candidates : ₹400/
·        OBC / नि:शक्तजन Candidates : ₹200
·        SC, ST Candidates : ₹200
·
आयु सीमा  
·       17 से 30  वर्ष
·        आयु सीमा छूट के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें
योग्यता 
  • आवेदन के लिए अभ्यर्थी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है
  • माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश/सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों से 10+2 प्रणाली 12 वी विज्ञान संकाय (भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीवविज्ञान) एवं अंग्रेजी विषयों लेकर न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हो। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत अंक की छूट रहेगी।
  • अर्हकारी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे अभ्यर्थियों की पात्रता :- प्रवेश परीक्षा में वे छात्राएं भी सम्मिलित हो सकती हैं जो इस वर्ष कक्षा 12वीं  विज्ञान संकाय परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहीं है । 
MP PEB Pre-Nursing Selection Test PNST 2022, आवेदन प्री नर्सिग सिलेक्शन प्रवेश परीक्षा Online Form - MP Pre-Nursing Selection Test (PNST), MP PEB PNST Online Form 2022 ऑनलाइन आवेदन - प्री नर्सिग सिलेक्शन प्रवेश परीक्षा (PNST)- 2020


अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB  लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें) 

 परीक्षा केंद्र
इन्दौर
जबलपुर
ग्वालियर
भोपाल
दमोह
उज्जैन
रतलाम
सागर
सतना
ऑनलाइन आवेदन
कैंडिडेट लॉगइन
डाउनलोड  फुल नोटिफिकेशन रूल बुक
डाउनलोड सिलेबसयहां क्लिक करें
 download all old and practice paper
यहां क्लिक करें