Final Answer Key - MPPSC State Forest Service Main Examination, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा- 2020 अंतिम उत्तर कुंजी
www.newsjobmp.com--राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा - 2020 के संदर्भ में अभ्यर्थियों से आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति क्रमांक 410 / 69/2011/प-9, दिनांक 28.07.2022 के अंतर्गत प्रावधिक उत्तर कुंजी के संदर्भ में आपत्तियां आमंत्रित की गई थी। अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा सूक्ष्म जाँच की जाकर अनुशंसित अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जा रही है। यह अंतिम उत्तर कुंजी है, इसी के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। इस अंतिम उत्तर कुंजी पर किसी भी प्रकार के अभ्यावेदन अब स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
1. सामान्य अध्ययन तथा वानिकी एवं सामान्य विज्ञान :-
सेट-A, सेट-B, सेट-C एवं सेट - D की अंतिम उत्तर कुंजी ।
अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)