मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती, MP Guest Teacher Bharti Vecancy 2022, मध्यप्रदेश में विभिन्न पदों पर निकली नौकरी

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती, MP Guest Teacher Bharti Vecancy 2022, MP Atithi Shikshak Bharti, मध्यप्रदेश में विभिन्न पदों पर निकली नौकरी  

www.newsjobmp.com--मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए विभिन्न पदों की भर्ती की जा रही है
MP Latest Vacancy Bharti, मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती


नीचे अलग-अलग विद्यालय के लिए पदों का विवरण , योग्यता,आवेदन की अंतिम तिथि आदि अलग-अलग निर्धारित की गई है आवेदन करने से पूर्व संबंधित विद्यालय की संपूर्ण जानकारी पढ़ने के बाद ही आवेदन करें

A.कन्या शिक्षा परिसर 1.सोण्डवा 2.कठ्ठीवाडा 3.चन्द्रशेखर आजाद नगर  4.उदयगढ़, 
जिला अलीराजपुर मध्य प्रदेश


कन्या शिक्षा परिसर सोण्डवा / कठ्ठीवाडा/ चन्द्रशेखर आजाद नगर / उदयगढ़ अंतर्गत कक्षा 6टी से 12वीं तक (हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यमों में अध्यापन कार्य हेतु आवेदन आमंत्रित है

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती वर्ग -1,MP Guest Teacher Bharti Vecancy Varg 1
1.अंग्रेजी
2.हिन्दी
3.भौतिक शास्त्र
4.रसायन शास्त्र जीव-विज्ञान
5.गणित
6.अर्थशास्त्र
7.इतिहास
8.राजनीति विज्ञान
9.कृषि संकाय
10.भूगोल 

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक वर्ग-2, MP Guest Teacher Bharti Vecancy Varg 2

1.अंग्रेजी
2.हिन्दी
3.संस्कृत
4.गणित
5.विज्ञान
6.सामाजिक
7.विज्ञान

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक वर्ग 3 भर्ती एवं अन्य पद, MP Guest Teacher Bharti Vecancy Varg-3 And MP librarian, Sport Teacher,Computer Teacher and other Vacancy Bharti 2022

1.लाईब्रेरियन
2.संगीत शिक्षक
3.पीटीआई (फिजीकल एजुकेशन टीचर)
4.सहायक शिक्षक (कम्प्युटर प्रशिक्षत)
5.सहायक ग्रेड-3
(कम्प्युटर प्रशिक्षत)
6.प्रयोगशाला परिचायक

MP teacher vacancy bharti 2022, MP Guest Teacher Bharti Vacancy job



1.आवेदन निर्धारित प्रारूप में सभी दस्तावेजों की प्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर निर्धारित दिनांक 10.08.22 तक स्वयं अथवा पंजीकृत डाक द्वारा सम्बंधित विद्यालय (जिसके लिए आवेदन करना हो) के कार्यालय प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर सोण्डवा/ कडीवाडा/ चन्द्रशेखर आजाद नगर / उदयगढ जिला अलीराजपुर के कार्यालयीन समय में जमा करें। निर्धारित दिनांक उपरान्त प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। 

2. एक से अधिक पदों हेतु पृथक-पृथक आवेदन पत्र जमा करना होगा। 
3. प्राप्त आवेदनों की जाँच के उपरान्त अर्हतादायी प्राप्तांकों एवं साक्षात्कार अंकों के आधार पर मेरिट सूची अनुसार अतिथि शिक्षकों का पेनल तैयार कर, वरीयताक्रम के अनुसार अध्यापन हेतु आमंत्रित किया जावेगा।

4. राज्य शासन अथवा भारत शासन द्वारा नियमित शिक्षकों की नियुक्ति होने अथवा प्रतिनियुक्ति होने पर पद विरुद्ध नियुक्त अतिथि शिक्षक की नियुक्ति स्वमेव समाप्त होगी।

5. राज्य शासन अथवा भारत शासन द्वारा पदों की संख्या में वृद्धि होने की स्थिति में चयनित अतिथि शिक्षक पेनल में से वरीयता क्रम से ही अतिरिक्त अतिथि शिक्षक नियुक्त किया जावेगा।

6. साक्षात्कार हेतु पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की तिथि 17-18.08.2022 को संबंधित कन्या शिक्षा परिसरों में की जावेगी।

7. वेतन लोक शिक्षण संचानालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जारी आदेशों के अनुसार भुगतान किया जावेगा। अतिथि शिक्षक वर्ग-1 हेतु 9000/ एवम् अतिथि शिक्षक वर्ग-2 हेतु 7000/- अतिथि शिक्षक वर्ग 03 हेतु 5000/- मनदेय दिया जावेगा।

8. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शिक्षक अहर्ता परीक्षा (CTET सीटीईटी) पात्र आवेदकों को वरीयता दी जायेगी।

9. चयनित अतिथि शिक्षकों को विद्यालय आवासीय होने से विद्यालय परिसर में निवास कर अध्यापन कार्य के साथ-साथ निदानात्मक शिक्षण, ऑब्जर्वेशन स्टडी एवं अन्य विद्यालयीन कार्य करना अनिवार्य होगा। चयनित अतिथि शिक्षकों को विद्यालय द्वारा निर्धारित समय सारणी का पूर्णतः पालन करना अनिवार्य होगा तथा समय पाबंध अति आवश्यक होगा। 


B.एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रहटगांव
जिला हरदा मध्यप्रदेश भर्ती 2022

शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रहटगांव जिला हरदा में अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रण सूचना ।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रहटगांव जिला हरदा में निम्नलिखित पदों हेतु अतिथि शिक्षकों का पैनल तैयार किया जाना है। 
पदों का जानकारी हिंदी में
पीजीटी (शिक्षक) अतिथि शिक्षक भर्ती वर्ग-1
  • भौतिक शास्त्र, 
  • संस्कृत, 
  • भूगोल, 
  • इतिहास, 
  • अर्थशास्त्र, 
  • पीजीटी 
  • आई टी.
टी जी टी (शिक्षक)-  मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक वर्ग-2
  • अंग्रेजी, 
  • हिन्दी, 
  • संस्कृत
  • गणित, 
  • विज्ञान,
अन्य स्टाफ 
  • लाइबेरियन भर्ती मध्यप्रदेश
  • संगीत शिक्षक भर्ती मध्यप्रदेश
  • आर्ट टीचर भर्ती मध्यप्रदेश
  • फिजिकल भर्ती मध्यप्रदेश
  • एजुकेशन टीचर भर्ती मध्यप्रदेश
  • स्पेशल एजुकेटर भर्ती मध्यप्रदेश

Post detail in English Language
PGT MP Guest Teacher Bharti Vecancy Varg-1
  • English, 
  • Hindi, 
  • Third
  • Language, 
  • Physics,
  • Chemistry, 
  • Math's, 
  • Economics,
  • Biology, 
  • History, 
  • Geography,
  • Commerce,
  • IT

Trained Graduate Teachers (TGTs) MP Guest Teacher Bharti Vecancy Varg-2
  • English
  • Hindi
  • Third Language
  • Math's
  • Science
  • Social Studies

Other Post Vecancy
  • Librarian Vacancy Bharti MP
  • Music Teacher Vacancy Bharti MP
  • Art Teacher Vacancy Bharti MP
  • Physical Education Vacancy Bharti MP
  • Special Educator Vacancy Bharti MP

MP teacher vacancy bharti 2022, MP Guest Teacher Bharti Vacancy job


उपरोक्त पदों हेतु अभ्यार्थियों के आवेदन दिनांक 10.8.2022 तक अपने समस्त दस्तावेजों के साथ इस कार्यालय में कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से 6.00 बजे तक जमा किये जा सकते है। साक्षात्कार हेतु पात्र पाए गये अभ्याथियों को साक्षात्कार की सूचना इस कार्यालय द्वारा पृथक से दी जाएगी।





C.शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय 
पंडापुरा बाराज वार्ड, सागर मध्य प्रदेश


•पदनाम प्रकार

  • अतिथि शिक्षक दृष्टि बाधित
  • अतिथि शिक्षक श्रवण बाधित

•योग्यता

  • स्नातक
  • विशेष शिक्षा दृष्टि बाधित में बी. एड.

सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उ.मा.वि. सागर में शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु दृष्टि बाधित एवं श्रवण बाधित दिव्यांगजनों के पाठ्यक्रम अध्यापन हेतु स्थापित मापदण्डों एवं सेवा शर्तों के आधार पर अतिथि शिक्षकों की पद विरुद्ध पैनल बनाये जाने के लिये उम्मीदवारों के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। पद रिक्त होने या अन्य प्रकार से आवश्यकतानुसार पैनल में से पात्र वरीयता क्रमानुसार उम्मीदवारों को विषय / योग्यता के आधार पर अध्यापन हेतु आमंत्रित किया जावेगा। सभी अर्हताओं एवं मापदण्डों को पूरा करने वाले सक्षम उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र अंतिम तिथि दिनांक 05.08.2022 तक कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर या डाक द्वारा शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय पंडापुरा बाधराज बार्ड सागर में जमा कर सकते हैं (अंतिम तिथि के उपरान्त प्राप्त आवेदन पत्र निरस्त कर दिये जायेंगे)।

आवेदन का प्रारूप :

(1) आवेदित पद ( 2 ) आवेदक का नाम एवं पासपोर्ट साइज फोटो (3) माता पिता का नाम (4) जन्म दिनांक (5) श्रेणी (6) जेण्डर ( 7 ) स्थाई पता (8) आर. सी. आई. पंजीयन (9) ईमेल आई.डी. एवं मोबाइल नम्बर ( 10 ) शैक्षणिक योग्यता एवं व्यावसायिक योग्यता (11) अनुभव ( 12 ) कम्प्यूटर योग्यता

चयन प्रक्रिया : पात्र आवेदकों की वरीयता सूची अर्हकारी परीक्षा (स्नातक) में प्राप्त अंकों एवं साक्षात्कार के आधार पर तैयार की जायेगी तदोपरान्त आवेदकों को आवश्यकता अनुसार वरीयता क्रम में आमंत्रित किया जा सकेगा। 

उपरोक्त पदों हेतु मान्यता प्राप्त संस्था से श्रवण बाधित एवं दृष्टि बाधित की विशेष शिक्षा में बी.एड. वाले आवेदक ही आवेदन करें। सामान्य बी.एड. वाले आवेदन न करें। 

कम्प्यूटर पर हिन्दी, अंग्रेजी टायपिंग में पारंगत आवेदक को प्राथमिकता दी जावेगी।

पद क्र. 1 हेतु ब्रेल लिपि का पर्याप्त ज्ञान होना आवश्यक है। 

पद क्र. 2 हेतु सांकेतिक भाषा का ज्ञान आवश्यक है। 

किसी भी शासकीय या अशासकीय संस्था में कार्य करने के अनुभव को प्राथमिकता दी जायेगी। 

मानदेय एवं अन्य सेवा शर्तें स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश क्रमांक 44-13/2017/20-2 भोपाल दिनांक 03.10.2018 के अनुसार लागू होंगे। 

आमंत्रित शिक्षकों द्वारा नियमित नियुक्तियों एवं अनुभव प्रमाण पत्र हेतु कोई बाद या दावा प्रस्तुत नहीं किया जा सकेगा। 

तत्संबंध में ऐसा वचन पत्र देना होगा। उक्त पद पर नियुक्ति एक शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए ही रहेगी। 

एक से अधिक पद हेतु आवेदन अलग-अलग प्रति में निम्न प्रारूप में प्रस्तुत करें सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया चयन समिति के द्वारा की जायेगी।

Download Application Form Format आवेदन का प्रारूप डाउनलोड करें 


D.शास. दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उ. मा. विद्यालय, मुरार, ग्वालियर मध्य प्रदेश

म.प्र. शासन सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा निःशक्त छात्र/छात्राओं के लिए संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ग्वालियर में निम्नांकित रिक्त पदों पर आवश्यक शैक्षणिक एवं अन्य योग्यताधारी व्यक्तियों को सेवाएं गेस्ट फैकल्टी (अतिथि) के रूप में शिक्षण सत्र वर्ष 2022-23 के अध्यापन कार्य हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

mp atithi shikshak Bharti 2022, मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती

नियम व शर्ते

1. मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश क्रमांक/एफ क्र. 44-13/ 2018/20-2 भोपाल दिनांक 03.10.2018 के अनुसार अतिथि शिक्षकों के लिए मासिक मानदेय की अधिकतम सीमा निर्धारित की गई है। के अनुसार मानदेय भुगतान किया जावेगा। 

2. उम्मीदवार को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।

3. अतिथि विशेष व्याख्याता शिक्षक पद पर चयनित उम्मीदवार का भविष्य में नियमितिकरण किये जाने का कोई भी दावा वादविवाद स्वीकार्य एवं मान्य नहीं किया जावेगा।

4. आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना चाहिए।

5. चयन प्रकिया- चयन मेरिट के आधार पर की जावेगी। 

6. ये पद मध्य प्रदेश शासन की सेवाओं के अंतर्गत नही है।

7. पद क्रमाक 1 एवं 2 के लिए भारतीय पुर्नवास परिषद नई दिल्ली में जीवित पंजीयन अनिवार्य है।

 8. सभी नियुक्यिां पूर्णतः अस्थाई तत्कालीन व्यवस्था है, शासन द्वारा पद पूर्ति किये जाने पर अतिथि व्याख्याता/शिक्षक समाप्त कर दी जावेगी।को सेवा

9.आवेदक को किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय / किराया भुगतान नहीं किया जावेगा।

10. अगर उम्मीदवार एक से अधिक पद के लिए आवेदन करने का इच्छुक है तो उसे पृथक-पृथक आवेदन करना अनिवार्य है। एवं आवेदन के ऊपर स्पष्ट अक्षरों में अतिथि विशेष व्याख्याता / शिक्षक लिखना अनिवार्य है। 

11. अतिथि विशेष व्याख्याता / शिक्षकों को निर्धारित मानदेय में उम्मीदवारों की नियुक्ति होने पर किसी भी समय आवश्यकता न होने पर कार्यमुक्त करने का अधिकार नियोक्ता को होगा।

12. आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में समस्त दस्तावेज / प्रमाण पत्रों सहित स्व-सत्यापित छायाप्रति के साथ दिनांक 25.08.2022 सायं 5.00 बजे तक कार्यालय अधीक्षक शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उ.मा. विद्यालय, सात नं. चौराहा, टप्पा तहसील,मुरार, ग्वालियर म.प्र. को प्रस्तुत करना होगा। नियत तिथि एवं समय के पश्चात आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा।

Download Application Form Format आवेदन का प्रारूप डाउनलोड करें 


अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB  लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें) 


---------------------newsjobmp.com--------------------

newsjobmp.com पर प्राप्त होने वाले जानकारियां

MP Teacher Bharti 2022,MP Atithi Shikshak Bharti,MP Atithi Vidwan Vacancy Bhart(मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती), MP Anganbadi Bharti, MPPSC Vacancy Bharti, MPPSC Result, MPPSC Admit card, MPPSC Answer Key, MP PEB Latest Vacancy Bharti, MP PEB व्यापम Admit Card, MP PEB Result, MP Board Class 10th News, MP board Class 12th News, Madhya Pradesh Shikshak Bharti Varg 1, Madhya Pradesh Shikshak Bharti varg 2, Madhya Pradesh Shikshak Bharti varg 3, MP Anganbadi Bharti, MP Patwari Vecancy Bharti,MP Vocational Teacher Vacancy Bharti, MP Police Constable Bharti, MP Sub Inspector SI Bharti, MP Staff Nurse Vacancy Bharti And Other Vacancy Bharti update