MP Engineering Teacher Guest Faculty Vacancy Bharti 2022,. मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती 2022

MP Shivpuri Engineering Teacher Guest Faculty Vacancy Bharti 2022, MP Engineering College Vacancy Bharti

University Institute of Technology RGPV, Shivpuri Gwalior Road, Satanwada, Shivpuri

यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, शिवपुरी वर्तमान सेमेस्टर की कक्षाओं के लिये पात्र अभ्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित करता है। अभ्यार्थियों को इस हेतु नियत तिथि को वाक-इन-इंटरव्यू में आवेदन एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना है। अभ्यार्थियों को वाक-इन-इंटरव्यू की दिनांक 28.29 एवं 30 जुलाई 2022, स्थान यूआईटी-आरजीपीव्ही, ग्वालियर रोड़ सतनवाड़ा, शिवपुरी समय 11:00 बजे निम्न तालिका अनुसार विषयवार उपस्थित होना है।
Applications are invited from eligible candidates as per AICTE qualifications for Guest Faculty in Various Engineering departments of UIT, RGPV Shivpuri. Interested candidates along with all the relevant original documents (including one set of self attested copies) and one photograph may attend "Walk in Interview" in the office of UIT, RGPV, Satanwada, Shivpuri at 10:00 AM on 28,29,30 July 2022. Reservation Shall be applicable as per State Govt. norms.Candidates having aptitude for teaching and fulfilling qualifications for the post of Assistant Professor as per AICTE norms may attend the interview.

1.Applied Science (Mathmatics, Chemistry
2.Electrical & Electronics Engineering
3.Computer Science Engineering
4Civil Engineering
5.Mechanical Engineering
MP latest vacancy news today, MP latest job MP


ऐसे अभ्यार्थी जिन्हें शैक्षणिक कार्य के प्रति लगाव है, तथा AICTE पूर्ण करते है, वे उपरोक्त तिथियों में साक्षात्कार के लिये भाग ले सकते हैं। शर्ते : अनुसार शैक्षणिक अर्हता
1. अतिथि शिक्षकों को रूपये 400 प्रति कालखण्ड (150 रूपये यात्रा भत्ता) का भुगतान किया जायेगा। अधिकतम तीन कालखण्ड प्रति दिवस ।
2. आवेदक संस्थान में अनुशासन एवं गरीमापूर्ण तरीके से अपना कार्य सम्पन्न करेगें ।
3. आवेदक अध्यापन एवं विभाग के कार्य का निष्पादन संचालक / विभागाध्यक्ष के निर्देशों के अनुसार करेगा।
4. यह नियुक्ति केवल वर्तमान सेमेस्टर के लिये है ।
5. इस नियुक्ति से नियमित / संविदा किसी भी प्रकार का दावा नहीं किया जा सकता है।