MP Atithi Vidwan Vacancy Bharti 2022|मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती 2022 |MP Govt College Guest Faculty Vacancy Bharti 2022|
MP Govt College Guest Faculty Job 2022, PG college Khargon Guest Faculty Job
www.newsjobmp.com
शासकीय स्रातकोत्तर (अग्रणी) महाविद्यालय खरगोन (म.प्र.)
भगवानपुरा एवं सेगांव विकासखण्ड में बहुसंकायी महाविद्यालय की शाखा प्रारंभ की गई हैं। इस हेतु जनभागीदारी समिति द्वारा स्ववित आधार पर सत्र 2022-23 के लिये म.प्र. शासन की अतिथि विद्वान अध्यापन व्यवस्था अंतर्गत (चयन के नवीनतम मापदण्डानुसार) कार्य के लिये योग्य उम्मीदवारों से निम्न विषय के लिये अतिथि विद्वान व्यवस्था हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित हैं।विषय
1.वाणिज्य
2.राजनीति शास्त्र
3.समाज शास्त्र
4.अर्थ शास्त्र
5.भूगोल
6.हिन्दी साहित्य
7.अंग्रेजी साहित्य
8.कम्प्यूटर
9.प्राणी शास्त्र
10.वनस्पति शास्त्र
11.रसायन शास्त्र
12.भौतिक शास्त्र
13.गणित
•आवेदन की अंतिम तिथि-15-07-20202
•आवेदन सभी के लिए निशुल्क
•वेतनमान-18000/- रूपये प्रतिमाह
•चयन प्रक्रिया-गुणानुक्रम सूची के आधार पर
•आवेदन जमा करने का पता-जनभागीदारी समिति शासकीय महाविद्यालय खरगोन म.प्र.पिनकोड: 451001
नियम एवं शर्तें
1.आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग, म.प्र. शासन तथा यू.जी.सी. द्वारा निर्धारित मापदण्डों एवं प्रक्रिया के अनुसार बनी गुणानुक्रम सूची के आधार पर अतिथि विद्वानों का चयन होगा।www.newsjobmp.com
2.आवश्यक अर्हता रखने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र प्राचार्य एवं सचिव, जनभागीदारी समिति शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति शासकीय महाविद्यालय खरगोन म.प्र. प्रेषित करें। अपूर्ण एवं समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जावेंगा। लिफाफे के ऊपर विषय/पद एवं विकासखण्ड (नाम) हेतु का स्पष्ट उल्लेख अवश्य करें। www.newsjobmp.com
3.आवेदक अपने आवेदन में अपना पूर्ण विवरण, डाक का पता, एवं मोबाईल नम्बर सहित लिखें। साथ में स्वयं का अद्यतन फोटो, हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी, स्नातक, स्नातकोत्तर, एम.फील, पी-एच. डी., नेट/स्लेट, जाति, मूल निवास प्रमाण-पत्र एवं अनुभव प्रमाण-पत्रों की सत्यापित छायाप्रतियां संलग्न करें।www.newsjobmp.com
4. चयनित अतिथि विद्वान को प्रारंभिक मानदेय के रूप में 18000/- रूपये प्रतिमाह का भुगतान किया जायेंगा तथा प्रतिदिन समस्त निर्धारित कार्य करने की बाध्यता रहेंगी।
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)
1.Commerce Teacher Vacancy Job in mp
2.Political Science Teacher Vacancy Job in mp
3.Sociology Teacher Vacancy Job in mp
4.Economics Teacher Vacancy Job in mp
5.Geography Teacher Vacancy Job in mp
6.Hindi Literature Teacher Vacancy Job in mp
7.English Literature Teacher Vacancy Job in mp
8.Computer Teacher Vacancy Job in mp
9.Zoology Teacher Vacancy Job in mp
10.Botany Teacher Vacancy Job in mp
11.Chemistry Teacher Vacancy Job in mp
12.Physics Teacher Vacancy Job in mp
13.Maths Teacher Vacancy Job in mp