NHMMP Technician 620 Post Bharti Cancel मध्यप्रदेश लेबोरेटरी टेक्निशियन के 620 पदों वाली भर्ती निरस्त
www.newsjobmp.com--राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, म.प्र. के अन्तर्गत संविदा आधार पर संविदा लेबोरेटरी टेक्नीशियन के 620 रिक्त पदों को भरने हेतु विज्ञप्ति कमांक रा.स्वा.मि. / मां. संसा / 2020 / 16446 दिनांक 17/12/2020 (जी- 16759 / 20 ) द्वारा सेम्स लिमिटेड के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे।
संविदा लेबोरेटरी टेक्निशियन के 620 रिक्त पदो को भरने संबंधी भर्ती प्रक्रिया को अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया जाता है।
अतः संविदा लेबोरेटरी टेक्निशियन के रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया हेतु नवीन मापदण्डों के आधार पर एवं आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुये नवीन मांग पत्र के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ करने हेतु नवीन विज्ञप्ति प्रकाशित की जावेगी जिसमें निर्धारित किये गये मापदण्डों का पालन करने वाले उम्मीदवार आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगें।
आवेदन के लिए किसी भी प्रकार की मदद एवं अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्य प्रदेश की प्रमुख जानकारियां,सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में Job लिखकर सेंड करें