Assistant Grade-3,Lab Technician,Library Assistant Grade-3 Bharti Madhya Pradesh
Shehdol University Bharti Madhya Pradesh
शहडोल मध्यप्रदेश यूनिवर्सिटी भर्ती सहायक ग्रेड-03 ,प्रयोगशाला तकनीशियन,ग्रंथालय सहायक ग्रेड-3
www.newsjobmp.com
पदों का विवरण
- Assistant Grade-03 Shehdol University Madhya Pradesh Vecancy
- lab Technician Shehdol University Vecancy
- Library Assistant Grade-3 Shehdol University Madhya Pradesh Vecancy
आफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
10 जनवरी 2022
आवेदन शुल्क
सामान्य ,EWS एवं OBC -₹1000
SC/ST -₹500
आयु सीमा (01-01-2022)
18 से 40 वर्ष
योग्यता
अन्य नियम एवं शर्तें
आवेदन पत्र प्रेषित करने के पूर्व आवेदक यह सुनिश्चित कर लें कि आवेदन पत्र पर उनका नवीनतम स्व-हस्ताक्षरित पासपोर्ट साईज फोटो चस्पा कर, 01 अतिरिक्त फोटो, स्व-हस्ताक्षरित दस्तावेज, बैंक ड्राफ्ट संलग्न है एवं सभी प्रविष्टियां पूर्ण हैं। यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी कि वे अपने आवेदित पद के
● लिये निर्धारित समस्त अर्हताओं और शर्तों को पूरा करते हैं। अतः आवेदन करने के पहले आवेदक अपनी अर्हता की जांच स्वयं कर लें और अर्हता की समस्त शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन पत्र भरें। चयन के किसी भी स्तर पर आवेदक के अनर्ह पाये - जाने पर उसका आवेदन पत्र निरस्त कर उसकी उम्मीदवारी समाप्त की जाएगी।
तृतीय श्रेणी पदों के अनारक्षित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिये आवेदन शुल्क रुपये 1000=00 एवं अ.ज.जा / अ.जा संवर्ग के लिये आवेदन शुल्क रूपये 500=00 होगा। आवेदन शुल्क मध्यप्रदेश के किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक से डिमांड ड्राफ्ट द्वारा कुलसचिव, पंडित एस. एन. शुक्ला विश्वविद्यालय, शहडोल के पक्ष में देय होगा। आवेदन शुल्क नॉन-रिफन्डेबल होगा
आवेदक अपना आवेदन डिमांड ड्राफ्ट संलग्न कर रजिस्टर्ड / स्पीड पोस्ट द्वारा कुलसचिव, पंडित एस. एन. शुक्ला विश्वविद्यालय नवलपुर परिसर, शहडोल (म.प्र.) 484001 के पते पर प्रेषित करें। यह जिम्मेदारी आवेदक की होगी कि आवेदन विश्वविद्यालय को निर्धारित अंतिम तिथि 10 जनवरी 2022 तक प्राप्त हो जाए। डाक से विलम्ब अथवा अन्य किसी भी कारण से विलम्ब के लिये विश्वविद्यालय उत्तरदायी नहीं होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्य प्रदेश की प्रमुख जानकारियां,सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में Job लिखकर सेंड करें