1.एम.एस.सी. (नर्सिंग )
अथवा
2.बी.एस.सी. (नर्सिंग)
अथवा
3.पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. (नर्सिंग )
अथवा
4. नर्सिंग प्रशासन में प्रमाण-पत्रोतर पाठ्यक्रम उत्तीर्ण साथ ही
(क) स्टाफ परिचारिका या समकक्ष पद पर 5 वर्ष की सेवा का अनुभव ।
(ख) मध्यप्रदेश नर्सिंग कौंसिल में पंजीकृत परिचारिका ।
सिस्टर स्टाफ नर्स (वेतन ₹5200-20200+2800)
1.अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान के साथ (10+2) शिक्षा पद्धति से 12वीं परीक्षा अवश्य उत्तीर्ण होना चाहिए।
2.बी.एस.सी. (नर्सिंग) अथवा जनरल नर्सिंग एवं ज्येष्ठ प्रसूति विज्ञान प्रशिक्षित ।
3.मध्यप्रदेश नर्सिंग कौंसिल में पंजीकृत परिचारिका।
आवेदन शुल्क
सामान्य-₹1000
OBC/EWS-₹900
SC/ST-₹800
आयु सीमा
18-40 वर्ष
पद विवरण
आवेदन के साथ दस्तावेजों की निम्नलिखित स्कैन की गई प्रतियां उम्मीदवार द्वारा अपलोड किया
जाना अनिवार्य है :-
1. जन्मतिथि के समर्थन में हाई स्कूल परीक्षा मार्कशीट/ सर्टिफिकेट/जन्मप्रमाण पत्र
2. आवेदित पद हेतु निर्धारित अर्हता के समर्थन में संबंधित डिग्री/डिप्लोमा/फाईनल ईयर की
मार्कशीट।
3. मध्यप्रदेश में संबंधित कांउसिल से जीवित रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ।
4. फोटो पहचान प्रमाण पत्र ।
5. उम्मीदवार का नवीन फोटो एवं हस्ताक्षर ।
6. 12 वी कक्षा की अंकसूची
7. जति प्रमाण पत्र
प्रत्येक दस्तावेज फोटो एवं सिग्नेचर सहित 200 के.बी. आकार से अधिक ना हो।
आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए दिए गए नंबर पर हाट्सएप मैसेज कर सकते एवं अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप में जॉब लिखकर सेंड करें
+917247520304 व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं
==============================
2. Netaji Subhash Chandra Bose Medical college Jabalpur(M.P.)
PHARMACIST GRADE-2 Bharti 2021
www.newsjobmp.com
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2021
योग्यता(वेतन₹25300)
1. अभ्यर्थी ने बायोलॉजी, केमेस्ट्री तथा फिजिक्स विषयों में
10+2 प्रणाली में 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
2. भेषजज्ञ (फार्मासिस्ट) का डिग्री/डिप्लोमा।
3. म.प्र. फार्मेसी काउंसिल से (फार्मासिस्ट) का जीवित
पंजीयन।
आवेदन शुल्क
सामान्य-₹1100
OBC/EWS-₹1000
SC/ST-₹900
आयु सीमा
18-40 वर्ष
पद विवरण
आवेदन के साथ दस्तावेजों की निम्नलिखित स्कैन की गई प्रतियां उम्मीदवार द्वारा अपलोड किया
जाना अनिवार्य है :-
1. जन्मतिथि के समर्थन में हाई स्कूल परीक्षा मार्कशीट/ सर्टिफिकेट/जन्मप्रमाण पत्र
2. आवेदित पद हेतु निर्धारित अर्हता के समर्थन में संबंधित डिग्री/डिप्लोमा/फाईनल ईयर की
मार्कशीट।
3. मध्यप्रदेश में संबंधित कांउसिल से जीवित रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ।
4. फोटो पहचान प्रमाण पत्र ।
5. उम्मीदवार का नवीन फोटो एवं हस्ताक्षर ।
6. 12 वी कक्षा की अंकसूची
7. जति प्रमाण पत्र
प्रत्येक दस्तावेज फोटो एवं सिग्नेचर सहित 200 के.बी. आकार से अधिक ना हो।
Madhya Pradesh pharmacist Bharti 2021
Madhya Pradesh paramedical Bharti 2021
आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए दिए गए नंबर पर हाट्सएप मैसेज कर सकते एवं अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप में जॉब लिखकर सेंड करें
+917247520304 व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं
Madhya Pradesh MP Pharmacist Bharti 2021
Madhya Pradesh MP Paramedical Bharti 2021