MP CPCT Online Application Form 2023 मध्यप्रदेश सीपीसीटी ऑनलाइन आवेदन

MP CPCT Online Form Exam November 2022, MP CPCT Exam 2022,मध्यप्रदेश सीपीसीटी ऑनलाइन आवेदन परीक्षा नवंबर 2022


MP CPCT Online Form Exam November 2022
Madhya Pradesh Computer Proficiency Certification Test
महत्वपूर्ण दिनांक
·        ऑनलाइन आवेदन - : 03/10/2022
·        अंतिम तारीख 17/10/2022
·        परीक्षा दिनांक  :  05,06,और 07 नवंबर 2022
आवेदन शुल्क
·        All Candidate-₹600
आयु सीमा
·        18 वर्ष से अधिक
योग्यता
·        कक्षा 12 वीं पास या पॉलिटेक्निक डिप्लोमा
    परीक्षा केंद्र
    CPCT परीक्षा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर,सागर,सतना में आयोजित की जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन(रजिस्ट्रेशन)
कैंडिडेट लॉगइन
डाउनलोड नोटिफिकेशन


Online Mock Test




















अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB  लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें) 


CPCT से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां

1.MP CPCT Tentative Exam Calendar 2022-23

MP CPCT Online Form 2022,


2. सीपीसीटी के लिए आदेश ? www.newsjobmp.com
म.प्र.शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रं C3-15/2014/1/3 dated 26 February 2015 अनुसार राज्‍य शासन के विभिन्‍न विभागों/ संस्‍थाओं/ कार्यालयों में डाटा एंट्री आपरेटर, आईटी आपरेटर, सहायक ग्रेड-3, शीघ्रलेखक, स्टेनो टायपिस्ट तथा इसी प्रकार के अन्य लिपिकीय स्‍तर के पदों पर संविदा/नियमित नियुक्तियों के लिए कंप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा (CPCT) स्कोर कार्ड धारित करना भी अनिवार्य किया गया है

3. सीपीसीटी परीक्षा कि अवधि क्या है ?
CPCT परीक्षा कि अवधि 120 मिनट है जिसका आंकलन दो वर्गों में होता है तथा दोनों वर्ग आवश्‍यक है।
www.newsjobmp.com
वर्ग 01 - MCQ (मल्टी च्वाइस प्रश्न) - 75 मिनट के बहु विकल्‍पीय प्रश्‍न.

वर्ग 02 - टाइपिंग कौशल

वर्ग 02 (भाग-1) - अंग्रेजी टाइपिंग - टाइपिंग टेस्‍ट 15 मिनट्स में टाईप करने के लिए उपलब्ध होगा

वर्ग 02 (भाग-2) - हिंदी टाइपिंग - टाइपिंग टेस्‍ट 15 मिनट्स में टाईप करने के लिए उपलब्ध होगा

4. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया क्या है ?
वह उम्मीदवार जो सीपीसीटी परीक्षा में सममिलित होने की रुचि रखते है वह पंजीकरण कर सकते हैं, पंजीकरण करने कि प्रक्रिया इस प्रकार है:

1. प्रोफाइल बनने हेतु पंजीकरण करे ।
2. पंजीकरण उपरान्त प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करे।
3. फ़ार्म में आवश्यक विवरण भरें तथा परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर अवेदन करे।

उम्मीदवार दवारा प्रोफाइल बनाने पर यूजर आईडी और पासवर्ड उम्मीदवार के पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर प्राप्त होगा। उम्मीदवार इस यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके आवेदन फार्म में विवरण भरें तथा परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं।

5. अगर मुझे पासवर्ड नहीं मिला है या मेरे दवरा खो दिया गया है तब मुझे क्या करना चाहिए ?
पासवर्ड नहीं मिलने या खोने की स्थिति में, मौजूदा उपयोगकर्ता लॉगिन पृष्ठ पर पासवर्ड भूल पर क्लिक करें तथा अपना 10वीं या 12 वीं का अनुक्रमांक और एक कैप्चा स्ट्रिंग प्रविष्ट करे जिसके उपरांत पासवर्ड उपयोगकर्ता के पंजीकृत ईमेल आईडी तथा एसएमएस के माध्यम से पंजीकृत मोबाइल पर भेजा जाएगा ।

6. क्या यह संभव है कि अवेदन करने के उपरांत फ़ार्म में प्रस्तुत जानकारी को संशोधित किया जा सके ?
अवेदन करने के उपरांत फ़ार्म में प्रस्तुत जानकारी को संशोधित करने हेतु किसी प्रकार की सुविधा उपलबध नहीं है। उम्मीदवार आवेदन करने के दौरान किसी भी गलती / गलत जनकारी भरने के लिये स्वयं जिम्मेदार होगा ।

7. क्या यह संभव है कि अवेदन करने के उपरांत फ़ार्म में प्रस्तुत चयनित की-बोर्ड को संशोधित किया जा सके ?
अवेदन करने के उपरांत फ़ार्म में प्रस्तुत जानकारी को संशोधित करने हेतु किसी प्रकार की सुविधा उपलबध नहीं है।



8. हिंदी टाइपिंग परीक्षा हेतु किस प्रकार के की-बोर्ड लेआउट उपलब्ध है ?
हिंदी टाइपिंग परीक्षा हेतु रेमिंगटन (Remington Gail ) और इंस्क्रिप्ट (In script) कीबोर्ड लेआउट उपलब्ध है |


9. उम्मीदवार द्वारा परीक्षा के दिन किन दस्तावेजो को लाने की जरूरत है ?
उम्मीदवार द्वारा निम्नलिखित दस्तावेजों को लाना जरूरी है:
1. प्रवेश पत्र
2. फोटो पहचान पत्र (एडमिट कार्ड पर उल्लेख अनुसार)
3. उच्चतर माध्यमिक अंक सूची
उम्मीदवार की फोटो छवि और हस्ताक्षर दोनों प्रवेश पत्र और फोटो पहचान पत्र पर स्पष्ट और सुपाठ्य होना चाहिए। उम्मीदवार यदि इन दोनों या किसी एक दस्तावेज के बिना परीक्षा केंद्र पर आता है तो उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

10. परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार को परीक्षा से कितने समय पूर्व उपस्थित होना है ?
उम्मीदवारों को संबंधित परीक्षा केंद्र पर के निर्दिष्टित परीक्षा समय से कम से कम 60 (साठ) मिनट पूर्व उपस्थित होना आवश्यक हैं। उम्मीदवार को 120 मिनट की आवंटित परीक्षा अवधि को खोने से बचने के लिए अपने हित में समय पर परीक्षा केंद्र पहुचना सुनिश्चित करना चाहिए। किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा के प्रारंभ होने के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

11. क्या उम्मीदवार उसका / उसकी पसंद का परीक्षा केंद्र प्राप्त कर सकता है ?
उम्मीदवार केवल आवेदन फार्म भरते समय ही कंप्यूटर आधारित परीक्षा शहरों की सूची में से उसका / उसकी पसंद के शहर का विकल्प चुन सकता हैं |

12.




Q.सीपीसीटी करने से क्या होता है?
Ans.इस परीक्षा को देने बाद सफल छात्रों को CPCT प्रमाण पत्र प्राप्त होता है। जोकि 7 साल तक वैध होता है। इसे उत्तीर्ण करने के बाद मध्य प्रदेश के शासकीय कार्यालयों में टाइपिंग से संबंधित  job प्राप्त करना आसान हो जाता है।

Q.2022 में सीपीसीटी के एग्जाम कब होंगे?
Ans. 05,06 और 07 नवंबर 2022

Q.सीपीसीटी का कोर्स कितने महीने का होता है?
Ans. यह कोई कोर्स नहीं है बल्कि एक कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन होने के बाद परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को सर्टिफिकेट दिया जाता है, CPCT SCORE कार्ड की validity अब 7 साल कर दी गयी है 

Q.MP CPCT Exam Centre City Name / सीपीसीटी की परीक्षा किस किस जिले में होगी ?
Ans.भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर,सागर,सतना में सीपीसीटी के परीक्षा केन्द्र रहेंगे|

Q.CPCT के फॉर्म कब से भरायेंगे? 
CPCT के फॉर्म 03/10/2022 से भरे जायेंगे।

Q.CPCT का फुल फॉर्म क्या है?
Computer Proficiency Certification Test

Q.MP CPCT परीक्षा कितनी बार दे सकते है ?
स्कोर परफॉर्मेंस सुधारने के लिए CPCT की परीक्षा कितनी भी बार दे सकते है।

Q.सीपीसीटी परीक्षा के लिए कौन सा कीबोर्ड सबसे अच्छा है ?
उम्मीदवार सीपीसीटी के अभ्यास और तैयारी के लिए एक यूनिकोड अनुपालक उपयोगिता डाउनलोड कर सकते हैं। सीपीसीटी टेस्ट सॉल्यूशन में हिंदी टाइपिंग के लिए रेमिंगटन (गेल) या यूनिकोड पर इनस्क्रिप्ट कीबोर्ड टाइपिंग के लिए दिया जाएगा।

Q.क्या सीपीसीटी 7 साल के लिए वैध है?
सीपीसीटी स्कोरकार्ड परीक्षा की तारीख से 07 वर्षों के लिए वैध है (निर्देश अनुभाग के तहत "सीपीसीटी के लिए आदेश" देखें)।
Q The minimum passing score for CPCT is 50%. 2) The typing speed of the candidate will be assessed in Net Words per Minute (NWPM) which is scaled to an equivalent score percentage for the certification purpose (the scaled chart will be provided with score card).

Q.Who is eligible for CPCT exam?
1) The candidate should have passed Higher Secondary or Polytechnic Diploma after 10th.