MP Patwari Vacancy Bharti,मध्य प्रदेश में 5000 से पदों पर जल्दी होगी पटवारी की भर्ती जानिए क्या रहेगी प्रक्रिया

मध्य प्रदेश में 5000 पदों पर होगी पटवारी की भर्ती जानिए क्या रहेगी प्रक्रिया- MP Patwari Bharti, MP Patwari Vacancy, MP Patwari Requirement
Madhya Pradesh patwari Bharti Pariksha
www.newsjobmp.com--
लैंड रिकॉर्ड विभाग जल्द ही शासन को भेजेगा प्रस्ताव
मप्र में एक बार फिर से बड़ी संख्या में पटवारियों (MP Patwari Bharti) की भर्ती की जा सकती है। इसके लिए लैंड रिकॉर्ड विभाग ने एक योजना तैयार की है, जिसमें रिक्त पदों की संख्या एक हजार से बढ़ाकर 5 हजार किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस बार यह भर्ती एक साथ न करते हुए अलग-अलग फेज में कराई जाएगी। इसका प्रस्ताव जल्द ही शासन को भेजा जाएगा। जिसके बाद वित्त विभाग पदों की स्वीकृति के लिए बजट आवंटन करेगा और कैबिनेट की मंजूरी के बाद ही भर्ती परीक्षा के लिए लैंड रिकॉर्ड विभाग द्वारा प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) को लिखा जाएगा। इसके पीछे मकसद पटावारियों पर बढ़ते काम के बोझ को कम करना और कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाना है। वर्तमान में प्रदेश के अधिकतर जिलों में एक पटवारी के जिम्मे दो से तीन पंचायतें हैं। 
मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवा काफी लंबे समय से भर्ती का इंतजार कर रहे हैं पिछली भर्ती परीक्षा में लगभग 10 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे|
पटवारियों की भर्ती परीक्षा आखिरी बार नवंबर 2017 में आयोजित हुई थी। इस परीक्षा के जरिए लगभग 9 हजार पदों पर पटवारियों को भर्ती किया गया था।

"कमिश्नर बोले-भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया भी चल रही है
 राजस्व के कामकाज को बेहतर बनाने के लिए हमें पटवारियों के नए पद सृजित करना पड़ेंगे। वर्तमान में रिक्त पद 1 हजार हैं और उन्हें बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजने के लिए तैयार कर लिया गया है। एक पंचायत पर एक पटवारी पदस्थ करने के लिए हमें चार हजार नए पद सृजित करना होंगे। इसके लिए प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही भर्ती परीक्षा के लिए भी प्रक्रिया जारी है।"
- ज्ञानेश्वर बी. पाटिल, आयुक्त भू-अभिलेख, मप्र


जानिए क्या रहेगी आवेदन की प्रक्रिया

योग्यता

1 ." किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि ।" 
2 . पटवारी चयन परीक्षा हेतु CPCT स्कोर कार्ड हिंदी टाइपिंग एवं कंप्यूटर दक्षता सहित उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथापि CPCT परीक्षा उत्तीर्ण न होने पर चयनित अभ्यर्थियों को CPCT परीक्षा नियुक्ति के पश्चात परिवीक्षाधीन अवधि 02 वर्ष के अन्दर उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा ,अन्यथा नियुक्ति निरस्त कर दी जावेगी। www.newsjobmp.com
3. 26.01.2001 के पश्चात जिस उम्मीदवार के जीवित बच्चो की संख्या 2 से अधिक हो गयी हो वह चयन के लिये पात्र नहीं होगा

आयु सीमा (www.newsjobmp.com)


सिलेबस MP Patwari Bharti Syllabus (www.newsjobmp.com)
  • सामान्य ज्ञान
  • सामान्य गणित व सामान्य अभिरुचि
  • सामान्य हिंदी 
  • ग्रामीण अथर्व्यवस्था एवं पंचायती राज
  • कंप्यूटर विज्ञान

चयन एवं नियुक्ति प्रकिया MP Patwari Bharti Selection Process : 
परीक्षा के आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे एवं परीक्षा का आयोजन PEB(व्यापम) द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा
परीक्षा में केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के नाम सफल अभ्यर्थियों की सूची में सम्मिलित किए जाएंगे जिन्होनें निर्धारित कुल अंकों में से न्यूनतम अंक प्राप्त किए हों । इस प्रयोजन हेतु अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के 50 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग तथा नि : शक्तजन अभ्यर्थियों के 10 प्रतिशत तक अंकों की छूट देते हुए 40 प्रतिशत न्यूनतम अर्हता अंक होंगे । 

आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए  दिए गए नंबर पर  व्हाट्सएप मैसेज कर सकते एवं अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप में जॉब  लिखकर सेंड करें

+917247520304 व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं