मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान ऑनलाइन टेस्ट परीक्षा में भाग लीजिए और जीतिए पुरस्कार राशि
www.newsjobmp.com
टेस्ट में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें
टेस्ट 14 मार्च 2021 दिन रविवार को शाम 8 बजे से 8:30 PM तक होगा
टेस्ट की लिंक प्राप्त करने के या टेस्ट से संबंधित किसी अन्य जानकारी को प्राप्त करने के लिए +917247520304 व्हाट्सएप नंबर पर Test मैसेज लिखकर भेजें
1-10 रैंक प्रदान करने पर पुरस्कार राशि दी जाएगी जो निम्न प्रकार से निर्धारित है
1 स्थान -₹2000
2 स्थान-₹1000
3 स्थान-₹500
4 स्थान-₹200
5 से 10 स्थान- ₹100
रैंक में शामिल परीक्षार्थियों के नाम एवं प्राप्तांक वेबसाइट पर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किए जाएंगे
प्रतियोगिता परीक्षा में जीती गई राशि आप अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त सकते हैं
टेस्ट में शामिल होने के लिए क्या करना होगा ?
1. टेस्ट की लिंक यही सबसे ऊपर टेस्ट के दिन प्रदर्शित होगी जिस पर क्लिक करके टेस्ट में शामिल हो सकते हैं
2.दूसरा तरीका टेस्ट की लिंक प्राप्त करने के लिए www.newsjobmp.com वेबसाइट के होम पेज पर क्लिक करें और वेबसाइट के सबसे ऊपर लिंक प्राप्त कर सकते हैं
3. तीसरा तरीका टेस्ट की लिंक प्राप्त करने के लिए +917247520304 व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं
4.टेस्ट 14 मार्च 2021 दिन रविवार को 8 बजे 8:30 PM तक होगा
5.टेस्ट की लिंक 14 मार्च सुबह उपलब्ध हो जाएगी, लेकिन टेस्ट 8 PM से ही प्रारंभ होगा 8 बजे के पहले आप एक डेमो टेस्ट देख कर देख सकते हैं किस प्रकार टेस्ट में शामिल होना है इसकी प्रक्रिया जान सकते हैं
6.टेस्ट में पहले से किसी भी तरह के रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है टेस्ट के दिन ही टेस्ट में पहले आपकी जानकारी भरने के लिए एक फॉर्म उपलब्ध होगा
7. टेस्ट आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर में ऑनलाइन अपनी सुविधानुसार दे सकते हैं
टेस्ट में भाग लेने के लिए नियम एवं शर्तें
टेस्ट 14 मार्च 2021 दिन रविवार को 8 बजे से 8:30 PM तक होगा
टेस्ट में 50 प्रश्न शामिल किए जाएंगे एक प्रश्न पर 2 अंक निर्धारित रहेंगे अर्थात कुल 100 नंबर का टेस्ट रहेगा
एक प्रश्न के चार विकल्प होंगे जिसमें से एक विकल्प सही होगा
टेस्ट में मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश से जुड़े हुए प्रश्न शामिल किए जाएंगे
यदि दो व्यक्ति एक समान अंक प्राप्त करते हैं तो रैंक में उसे शामिल किया जाएगा जिसने टेस्ट को पहले सबमिट किया है
टेस्ट देते समय यदि आप अपने मोबाइल अन्य कोई नेट गतिविधियां करते हैं तो आपके नंबर रैंक में शामिल नहीं होंगे
रैंक में केवल उन्हीं के लिए शामिल किया जाएगा जिसने निर्धारित समय में अर्थात 8 PM से 8:30 PM के बीच में टेस्ट सम्मिट किया है