Vacancy/Job Maharshi Sandipani Rashtriya Vedavidya Pratishthan,Ujjain Madhya Pradesh
Autonomous Organization under Ministry of Education, Govt of India
Ujjain Madhya Pradesh
www.newsjobmp.com
आवेदन की अंतिम तिथि 16-10-2021
आवेदन का कोई शुल्क नहीं है
(I) प्राचार्य पद हेतु आवश्यक योग्यता
www.newsjobmp.com
1. गुरुमुख से घनान्तपाठी वैदिक विद्वान ।
2. 10 वर्ष का किसी वेद पाठशाला में वेद की कोई एक शाखा का अध्ययन कराने का अनुभव।
3. संस्कृत भाषा और वेद भाष्य का अच्छा ज्ञान हो ।
वांछनीय योग्यता
1. किसी विद्यालय अथवा संस्था में प्राचार्य या प्रशासनिक संबंधी कार्य किया हो ।
(II) वेद अध्यापक के लिए आवश्यक योग्यता
www.newsjobmp.com
1. गुरुमुख से वेद अध्ययन किये हुए घनान्तपाठी तथा वेद की सम्बन्धित शाखा का सस्वर
पारम्परिक अध्ययन के साथ (विशेषज्ञों द्वारा अनुमोदित वैदिक परम्परा के अनुसार शाखाओं
में से किसी एक में) विश्वविद्यालयों से प्राप्त स्नातकोत्तर डिग्री / किसी एक वेद के सस्वर
अध्ययन में अत्यन्त प्रतिष्ठित वैदिक संस्थानों द्वारा पारम्परिक प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित
घनान्तपाठी/ सामवेद में रहस्यान्त अध्ययन एवं सस्वर सामगान में समर्थ / अथर्ववेद में
प्रतिष्ठित वैदिक विद्वान ।
2. पांच वर्ष का किसी वेद पाठशाला में वेद की सम्बन्धित शाखा का सस्वर अध्ययन कराने का
अनुभव।
3. संस्कृत भाषा और वेद भाष्य का अच्छा ज्ञान हो।
(III) संस्कृत अध्यापक के लिये आवश्यक योग्यता
1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संस्कृत विषय स्नातक स्तर में 55 प्रतिशत तथा संस्कृत विषय स्नातकोत्तर उपाधि में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हो अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संस्कृत / शास्त्र विषय शास्त्री में 55 प्रतिशत तथा संस्कृत शास्त्र विषय आचार्य में 55 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हो ।
2. शिक्षा शास्त्री / बी. एड
वांछनीय योग्यता
1. संस्कृत भाषा एवं विषय के अतिरिक्त कम्प्यूटर / वेद गणित / किसी अन्य विषय को पढ़ाने की योग्यता।
2. संस्कृत भाषा में टेट (TET) परीक्षा में उत्तीर्ण ।
3. किसी विद्यालय में संस्कृत सम्भाषण / भगवद्-गीता / अमरकोश / शब्दरूप / धातुरूप आदि
सिखाने का अच्छा अनुभव
(IV)आधुनिक विषय अध्यापक (अंग्रजी, गणित, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान) के लिए आवश्यक योग्यता
www.newsjobmp.com
1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बन्धित विषय में स्नातक स्तर में 55 प्रतिशत तथा स्नातकोत्तर उपाधि में 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो ।
2. बी.एड.
3. 10वीं अथवा 12वीं अथवा स्नातक स्तर पर संस्कृत भाषा का अध्ययन किया हो।
1. सम्बन्धित विषय से टेट (TET) परीक्षा में उत्तीर्ण ।
2. सम्बन्धित विषय से अतिरिक्त किसी एक अतिरिक्त कम्प्यूटर / हिन्दी भाषा / कला को पढ़ाने की योग्यता।
(V) योग अध्यापक के लिए आवश्यक योग्यता
1. योग अथवा सांख्य योग अथवा नेचुरोपेथि एवं योग विज्ञान विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उपाधि प्राप्त की हो ।
2. समस्त आसन, प्राणायाम आदि प्रयोग में अभ्यास व पूर्ण कुशल हो ।
वांछनीय योग्यता
1. संस्कृत भाषा / वेद का अध्ययन किया हो।
2. योग अथवा सांख्य योग अथवा नेचुरोपेथि एवं योग विज्ञान विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की हो ।
3. योग में QIC प्रमाण पत्र प्राप्त हो ।
(VI) खेल अध्यापक के लिए आवश्यक योग्यता
www.newsjobmp.com
1. शारीरिक शिक्षा में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उपाधि प्राप्त हो ।
2. किसी भी विद्यालय में 3 वर्ष का खेल-कूद अध्यापक का अच्छा अनुभव ।www.newsjobmp.com
(VII) पुस्तकालय सहायक के लिए आवश्यक योग्यता
www.newsjobmp.com
1. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.लिब/ ग्रन्थालय विज्ञान में शास्त्री उत्तीर्ण हो।
2. संस्कृत विषय के साथ स्नातक अथवा शास्त्री उपाधि प्राप्त हो
3. किसी विद्यालय में पुस्तकालय सहायक के रूप में 2 वर्ष का अनुभव हो ।
(VIII) वार्डन के लिए आवश्यक योग्यता
www.newsjobmp.com
1. संस्कृत/ योग विषय के साथ स्नातक अथवा शास्त्री उपाधि प्राप्त हो ।
2. बाल मनोविज्ञान/ बाल मार्गदर्शन और परामर्श विषय में प्रमाण पत्र प्राप्त हो ।
3. किसी विद्यालय अथवा संस्था में वार्डन के रूप में 2 वर्ष का अनुभव हो ।
(IX) कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए आवश्यक योग्यता
www.newsjobmp.com
1. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि प्राप्त हो ।
2. UGC/मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातकोत्तर कम्प्यूटर डिप्लोमा
3. योग/संस्कृत भाषा / वेद में कोई एक विषय पढ़ा हो ।
4. किसी संस्था में 3 वर्ष कार्य का अनुभव तथा यूनिकोड/भारतीय फोंट में कार्य करने की क्षमता।
(X) एम टी एस के लिए आवश्यक योग्यता
1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं संस्कृत भाषा के साथ उत्तीर्ण अथवा उत्तर मध्यमा उत्तीर्ण हो ।
(XI) रसोइया के लिए आवश्यक योग्यता
www.newsjobmp.com
1. किसी भी रजिस्टर्ड NGO/Trust/वेद /योग शिक्षण संस्था में पाचक/रसोइया के रूप में 2
वर्ष का कार्य अनुभव हो ।
2. वैदिक पारम्परिक वेश-भूषा, भोजन, पाककला आदि का अनुभव एवं प्रयोग ज्ञान ।
3. भारत देश के विभिन्न प्रान्तों में प्रचलित भोजन, पाककला आदि का अनुभव एवं प्रयोग ज्ञान।
4. विविध पर्व, उत्सव आदि में भोजन, मिठाई आदि बनाने का अनुभव एवं प्रयोग ज्ञान।
आवेदन डाक/ईमेल(msrvvpujn@gmail.com) द्वारा दिनांक 16 अक्टूबर 2021 तक प्राप्त आवेदन पत्र ही स्वीकार किये जायेंगे। सचिव महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान, उज्जैन के नाम से भेंजे।
The applications received by post/Email by October 16, 2021 will only be accepted. Applications be sent to the Secretary, Maharshi Sandipani Rashtriya Vedavidya Pratishthan, Ujjain.
Application form
आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए +917247520304 व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्य प्रदेश की प्रमुख जानकारियां,सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप में Job लिखकर सेंड करें
+917247520304 व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं