570 पदों के लिए मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में वन स्टॉप सेंटर के विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्रस्ताव आमंत्रित

570 पदों के लिए मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में वन स्टॉप सेंटर के विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्रस्ताव आमंत्रित
MP One Stop Centre Bharti

प्रत्येक जिला स्तर पर पदों की संख्या इस प्रकार रहेगी
www.newsjobmp.com
  • केस वर्कर-1
  • केस-वर्कर-2
  • परामर्शदाता-1
  • आई.टी.वर्कर-1
  • बहुउद्देशीय सहायक-3
  • सुरक्षा गार्ड-3


हिंसा से प्रभावित एवं संघर्षरत महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर अस्थायी-आश्रय, पुलिस-सहायता, विधिक सहायता, चिकित्सकीय सहायता एवं विधिक साइको-सोशल परामर्श का सपोर्ट प्रदाय किये जाने के लिए प्रदेश अंतर्गत 52 जिलों में जिला मुख्यालयों पर वन स्टॉप सेंटर संचालित किये जा रहे हैं। समस्त 52 वन स्टॉप सेंटर्स अंतर्गत शासन द्वारा स्वीकृत मानव संसाधन (केसवर्कर, परामर्शदाता, आई.टी.वर्कर, बहुद्देशीय कार्यकर्ता तथा सुरक्षाकर्मी के पदों) की पूर्ति जिला कलेक्टर द्वारा अशासकीय समाजसेवी संस्थाओं से अनुरोध प्रस्ताव (कार्यालयीन समयावधि) प्राप्त कर, आउटसोर्स के माध्यम से की जाना है।

आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए  दिए गए नंबर पर केवल हाट्सएप मैसेज कर सकते एवं अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप में जॉब  लिखकर सेंड करें

+917247520304 व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं