सितंबर के पहले सप्ताह में साढ़े 4 हजार करोड़ रुपया और किसानों के खाते में जमा कराया जायेगा-शिवराज सिंह चौहान

सितंबर के पहले सप्ताह में साढ़े 4 हजार करोड़ रुपया और किसानों के खाते में जमा कराया जायेगा-शिवराज सिंह चौहान


www.newsjobmp.com--  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर के फ़िज़िकल कॉलेज सभागार में BJP Madhya Pradesh के सदस्यता ग्रहण समारोह में विचार साझा किया। मध्यप्रदेश में 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी। झूठे वादों के सहारे सरकार बनाई और कमलनाथ जी ने किसानों, युवाओं और महिलाओं से किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया। जो सरकार हैंड पम्प भी नहीं लगवा पाई, तो उससे और क्या उम्मीद करें? कमलनाथ जी तो विकास और जनकल्याण के कार्यों की बात आते ही पैसे के अभाव का रोना रोने लगते थे। जब आप काम ही नहीं कर सकते हैं, तो कुर्सी पर क्यों बैठे? 
मैं आपको आज एक वचन देता हूं कि आपने जिस विश्वास के साथ BJP Madhya Pradesh  की सदस्यता ग्रहण की है, मैं उसे किसी कीमत पर नहीं टूटने दूंगा। आने वाले तीन साल में हम सब मिलकर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बना देंगे। COVID19 काल में टैक्स नहीं आ रहे हैं, लेकिन मैंने 2200 करोड़ रुपया फसल बीमा का प्रीमियम जमा करके 3100 करोड़ किसानों के खाते में जमा करवा दिया। सितंबर के पहले सप्ताह में साढ़े 4 हजार करोड़ रुपया और किसानों के खाते में जमा कराया जायेगा! 37 लाख नये लोगों के नाम जोड़कर उन्हें एक सितंबर से नि:शुल्क राशन प्रदान करना प्रारम्भ कर देंगे। मध्यप्रदेश की धरती पर किसी गरीब को भूखा नहीं रहने देंगे!



यदि आप अपनी कोई न्यूज़, प्रदेश के युवा हित में कोई विचार लेख या समस्या निकलवाना चाहते हैं तो आप newsjobmp@gmail.com पर लिख कर भेज सकते हैं



English translate by system

Shared the idea at BJP Madhya Pradesh's membership ceremony in Physical College Auditorium, Gwalior.  Congress government was formed in Madhya Pradesh after 15 years.  The government formed with false promises and Kamal Nath did not fulfill any promise made to the farmers, youth and women.  What else can the government expect from a hand pump?  Kamal Nath ji started crying for lack of money as soon as it came to the development and public welfare works.  Why sit in a chair when you can't work at all?
 I give you a promise today that I will not let the trust with which you have joined BJP Madhya Pradesh break at any cost.  In the coming three years, we will all together make a self-sufficient Madhya Pradesh.  Taxes are not coming during the #COVID19 period, but I deposited Rs 2200 crores crop insurance premium and deposited 3100 crores in farmers' account.  In the first week of September, four and a half thousand crore rupees will be deposited in the farmers' account!  We will start providing free ration to 37 lakh new people from September 1.  No poor will be left hungry on the land of Madhya Pradesh!