BMC Sagar Vacancies for Staff nurse,lab technician, lab attendant & ward boy vacancy

Vacancies for Staff nurse,lab technician, lab attendant & ward boy vacancy through NHM for Covid 19

Vacancies in Govt. Bundelkhand Medical College (BMC) Sagar mp

Staff nurse,lab technician, lab attendant & ward boy
महत्वपूर्ण दिनांक
·        आवेदन प्रारंभ : 08/08/2020
·        अंतिम तारीख : 13/08/2020
·       दस्तावेज सत्यापन-14/08/2020
आवेदन शुल्क
·        आवेदन शुल्क : - उक्त पद हेतु अभ्यर्थियों को अपने आवेदन पत्र के साथ अनारक्षित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग रूपये 500 / - ( पांच सौ रूपये मात्र ) एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के अभ्यार्थियों को रूपये 250 / - ( दौ सौ पचास रूपये मात्र ) का बैंक डाफ्ट किसी भी अधिसूचित बैंक द्वारा जारी किया गया होकर ( अधिष्ठाता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर ) के नाम से संलग्न करना अनिवार्य होगा । बैंक डाफ्ट के पीछे अभ्यर्थी का पूरा नाम , आवेदित पद का नाम , पता एवं फोन नंबर लिखना आवश्यक है । आवेदक द्वारा जिस माह में आवेदन दिया जाता है , उसी माह का बैंक डाफ्ट लगाना होगा ।आवेदन शुल्क महाविद्यालय की स्वशासी शाखा से भी जमा किया जा सकता है ।
आयु सीमा  1 जनवरी 2020
·       21 से 45  वर्ष
·        आयु सीमा छूट के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें
योग्यता
  • आवेदक का मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है
  • चयन प्रक्रिया हेतु संबंधित पद पर अनिवार्य योग्यता के अनुसार प्राप्तांको के 80 प्रतिशत अंक दिये जावेगे । प्रावीण्य सूची के अनुसार बुलाकर 20 अंकों का साक्षात्कार किया जावेगा 



डाउनलोड आवेदन फॉर्म


डाउनलोड  नोटिफिकेशन