असिस्टेंट प्रोफेसर में चयनित युवाओं का आंदोलन तेज, युवा सड़कों पर,सरकार बेफिक्र

www.newsjobmp.com भोपाल--असिस्टेंट प्रोफेसर में चयनित युवाओं का आंदोलन तेज,युवा सड़कों पर,सरकार बेफिक्र
दिसंबर 2017 में विज्ञापन हुआ था जारी, लगभग 2 साल होने को जा रहे फिर भी युवा दर-दर भटक रहे,युवा आखिर करे क्या पहले भर्ती के लिए आंदोलन करें,फिर परीक्षा परिणाम के लिए आंदोलन करें,फिर जॉइनिंग के लिए आंदोलन करें,आंदोलन करें कि पढ़ाई करें उसको समझ में नहीं आता,
आखिर कब तक मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था राजनेताओं की उठापटक की बलि चढ़ती रहेगी, एक लंबे अरसे के बाद कॉलेजों में नियमित शिक्षकों की भर्ती निकाली गई लेकिन वह भी पूरी नहीं हो पाई इसी प्रकार स्कूली शिक्षकों की भर्ती पहले परीक्षा परिणाम के लिए युवाओं को इंतजार करना पड़ा परीक्षा परिणाम के बाद काउंसलिंग जॉइनिंग के लिए शिक्षक भर्ती वर्ग 1 एवं वर्ग 2 में क्वालीफाई अभ्यार्थी जॉइनिंग की राह देख रहे हैं,शिक्षक भर्ती से संबंधित शिक्षा विभाग में कोई स्पष्ट रूपरेखा जारी नहीं की जिससे युवाओं में अपने भविष्य को लेकर चिंता हो रही है,
लेकिन ऐसा लगता है कि किसी भी सरकार को मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था से और ना ही बेरोजगार युवाओं से कोई सरोकार है भर्तियां केवल राजनैतिक वोट बैंक बनकर रह गई हैं
वीडियो नीचे देखें