एमपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं परीक्षा परिणाम-2019 MP Board 10th and 12th Examination Results-2019

_______________________________________________

To be declared on 15/05/2019 at 11:00 AM

नीचे दी गई लिंक में से किसी भी लिंक पर क्लिक करें और अपना परीक्षा परिणाम देखें,

_______________________________________________

1 Links--10th Open Result Click Here
                 
                   12th Open Result Click Here

_______________________________________________

2 Links--Open Result Click Here

_______________________________________________

3 Links--Open Result Click Here

_______________________________________________

4 Links--Open Result Click Here

_______________________________________________

State Level Combined Merit List

_______________________________________________

District-wise Merit List

_______________________________________________

Statistics

_______________________________________________



  • 12वीं का परीक्षा परिणाम 72.37 प्रतिशत रहा और दसवीं का परिणाम 61.32 प्रतिशत रहा।
  • दसवीं में 499 अंकों के साथ सागर के गगन दीक्षित और आयुष्मान ने किया टॉप newsjobmp.com 
  • दृष्टि सलोनिया ने 12वीं में किया टॉप
  • दृष्टि सनोदिया आर्ट्स में टॉपर 500 में से 479 अंक हासिल किया, शासकीय विद्यालय सिवनी से।
  • 12वीं कला समूह में दृष्टि सनोडिया, कॉमर्स ग्रुप में विवेक गुप्ता, गणित समूह में आर्या जैन ने किया टॉप
  • गगन दीक्षित दसवीं में टॉप पर 500 में से 499 का अंक हासिल किए।
  • सागर के ही उत्कृष्ट विद्यालय के आयुष्मान 499 अंक लेकर प्रथम स्थान
  • द्वितीय स्थान पर दीपेंद्र कुमार, सागर के ही सरस्वती स्कूल के 497 अंक
  • तीसरा स्थान महिमा नामदेव, सागर सरस्वती शिशु मंदिर 496अंक
  • _______________________________________________


    छात्र-छात्राओं से विनम्र निवेदन

    आज मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं एवं 12वीं कक्षा का रिजल्ट ओपन होने जा रहा है यदि रिजल्ट आपकी उम्मीद के अनुसार ना हो तो हतोत्साहित होकर कोई गलत कदम ना उठाएं, दुनिया में ऐसे हजारों उदाहरण है जो अपने स्कूल की पढ़ाई में कुछ खास नहीं कर पाए और कई बार असफल या तृतीय श्रेणी से पास होनेेे पर भी आज कई उच्च्च पदों पर नियुक्त है, जिंदगी क्रिकेट की तरह इसमें क्रिकेट की बॉल की तरह जिम्मेदारी और समस्याएं आएंगे एक गेंद निकल जाने पर फिर से दूसरी गेंद आएगी दूसरी गेंद के लिए तैयार रहें,आप क्रिकेट के मैदान की तरह जिंदगी में भी डटे रहे जब तक कि आउट नहीं हो जाते नंबरों की मार्कशीट आपकी जिंदगी निर्धारित नहीं करती जिंदगी बहुत बड़ी है आगे आप बहुत कुछ कर सकते हैं।
    इसलिए ऐसा कोई भी कदम ना उठाएं जिससे आपके माता-पिता जीवन भर दुखी जीवन जीने को मजबूर हो आपका जीवन केवल आपका नहीं है उस पर आप के माता पिता का भी अधिकार है संघर्ष के प्रति घड़ी में माता पिता के साथ खड़े हैं
     रिजल्ट के लिए सभी छात्र-छात्राओं के लिए newsjobmp.com की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं

    • रिजल्ट देखा जा सकता है,बहुत सारे लोगों द्वारा एक साथ रिजल्ट ओपन करने के कारण सर्वर डाउन हो सकता है इसलिए एक लिंक में रिजल्ट ओपन ना होने पर कृपया दूसरी लिंक का उपयोग करें।
    • लिंक को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि बच्चों को रिजल्ट देखना में  मदद हो सके
    • यदि किसी के रिजल्ट संबंधित कोई समस्या रही है तो हमारे होम पेज पर जाकर आपकी बात हमें भेजें ऑप्शन का उपयोग करके आप अपनी समस्या बता सकते हैं हम आपकी मदद करेंगे