मध्यप्रदेश बाल कल्याण समिति भर्ती 2024 आवेदन एवं नोटिफिकेशन,MP Bal Kalyan Samiti Bharti 2024

MP Bal Kalyan Samiti Bharti- मध्यप्रदेश बाल कल्याण समिति भर्ती एवं किशोर न्याय बोर्ड के अंतर्गत भोपाल,रायसेन,इन्दौर,बुरहानुपर,बड़वानी,झाबुआ,खंडवा,उज्जैन,मंदसौर,रतलाम,सिंगरौली,शिवपुरी,अशोकनगर,बालाघाट,डिण्डोरी,दमोह,पन्ना,मुरैना,नर्मदापुरम एवं अन्य जिलें के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी किया गया है इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24-10-2024 निर्धारित है,भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई है|
मध्यप्रदेश बाल कल्याण समिति भर्ती आवेदन एवं नोटिफिकेशन,MP Bal Kalyan Samiti Bharti 2024

MP Bal Kalyan Samiti Bharti More Detail|मध्यप्रदेश बाल कल्याण समिति भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.पद का नाम-MP Bal Kalyan Samiti Bharti 2024
2.आवेदन शुरू- इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदन 03 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं एवं आवेदन ऑफलाइन माध्यम से किए जाएंगे|
3.आवेदन की अंतिम तिथि- एमपी बाल कल्याण समिति भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24-10-2024 तक निर्धारित की गई है अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है|
4.आवेदन शुल्क- 
  • इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदन सभी वर्गों के लिए (निशुल्क) फ्री है 
5.आयु सीमा-Bal Kalyan Samiti Job Age Limit 
  • बाल कल्याण समिति भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 35 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होना चाहिए|
6.योग्यता-Bal Kalyan Samiti Vacancy Qualification 
  • इन पदों पर आवेदन हेतु आवेदक के पास बाल मनोविज्ञान,मनोचिकित्सा, समाज विज्ञान या विधि क्षेत्र में डिग्री प्राप्त हो अथवा विशेष शिक्षा( B.Ed) में डिग्री प्राप्त हो|
  • संबंधित कार्य का अनुभव होना चाहिए अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देखें|

Madhya Bal Kalyan Samiti Vacancy,Application Form, Notification And Posts Detail|मध्यप्रदेश बाल कल्याण समिति भर्ती से संबंधित अन्य विवरण 

भर्ती में शामिल जिले
  • भोपाल 
  • रायसेन
  • इन्दौर
  • बुरहानुपर
  • बड़वानी
  • झाबुआ
  • खंडवा
  • उज्जैन
  • मंदसौर
  • रतलाम
  • सिंगरौली
  • शिवपुरी
  • अशोकनगर
  • बालाघाट
  • डिण्डोरी
  • दमोह
  • पन्ना
  • मुरैना
  • नर्मदापुरम
पदों का विवरण
Madhya Bal Kalyan Samiti Vacancy,Application Form, Notification And Posts Detail|मध्यप्रदेश बाल कल्याण समिति भर्ती से संबंधित अन्य विवरण
 

आवेदन भेजने का पता-आयुक्त, महिला एवं बाल विकास संचालनालय विजयाराजे वात्सल्य भवन, 28 ए. अरेरा हिल्स, भोपाल पिन 462011 में कार्यालीन समय में 24 अक्टूबर 2024 तक सायं 06:00 बजे तक जमा अथवा पंजीकृत डाक / कोरियर / स्पीड पोस्ट से प्रेषित किये जा सकते है।