शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए नियमित छात्रों को संस्था में प्रवेश देने संबंधी निर्देश जारी।

शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए नियमित छात्रों को संस्था में प्रवेश देने संबंधी निर्देश जारी।

माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्धता प्राप्त संस्थाओं में नियमित विद्यार्थियों को प्रवेश देने संबंधी कार्यवाही का उत्तरदायित्व संस्था प्राचार्य का होता है। ऑनलाइन फार्म भरे जाने के कारण त्रुटियों में कमी हुई है। इसे दृष्टिगत रखते हुये सत्र 2020-21 में भी नामांकन एवं परीक्षा आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया पूर्णत: ऑनलाइन होगा।

प्रति वर्ष की भांति समस्त संस्था प्राचार्य द्वारा सत्र 2020-21 हेतु अपनी संस्था में कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं कक्षाओं में प्रवेश की समस्त प्रक्रिया अंतिम तिथि 12 अगस्त 2020 के पूर्व पूर्ण कर लें।

मण्डल द्वारा ऑनलाईन नामांकन के लिए पृथक से Mobile app तैयार किया जा रहा है, जिसमें सभी छात्रों एवं शिक्षकों को अपना पंजीयन करना अनिवार्य होगा। app पर पंजीयन कराने का संपूर्ण दायित्व संस्था प्राचार्य का होगा।

मण्डल द्वारा Mobile app की जानकारी, ऑनलाइन नामांकन एवं परीक्षा आवेदन-पत्र भरने की तिथि व प्रक्रिया संबंधी विस्तृत निर्देश पृथक से शीघ्र जारी किये जाएंगे। प्रवेश संबंधी निर्देशों का विस्तृत विवरण मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर प्राप्त किया जा सकता है।


Instructions issued for admission of regular students to the institution for the academic session 2020-21.

 The institution principal is responsible for taking action to admit regular students in institutions affiliated to the Board of Secondary Education.  Errors have decreased due to filling the online form.  Keeping this in view, the process of filling the enrollment and examination application in the session 2020-21 will be completely online.

 Like every year, all the institution principal should complete the entire process of admission in class 9th, 10th, 11th and 12th in their institution before the last date of August 12, 2020 for the session 2020-21.

 A separate mobile app is being prepared by the board for online enrollment, in which all students and teachers will be compulsory to register themselves.  Entity Principal will have full responsibility to register on the app.

 Detailed instructions related to mobile app information, online enrollment and date of filling the application form and procedure will be issued separately by the board soon.  Detailed instructions for admission instructions can be found on the Board's website www.mpbse.nic.in.